20 नवंबर 2017

भारत में भय भी दुकानों पर बिकता है ! बोलो खरीदोगे ?

दोस्तों हैडिंग पढकर आप यही सोच रहे होंगे कि क्या बेहूदा सवाल है, क्या कभी भय बिक सकता है और कैसो। लेकिन यह पूर्ण रूप से सच है। आज भारत के विभिन्न शहरों में ऐसे तमाम बाबा, ओझा और तांत्रिक बैठे हैं जो डर को खुलेआम बेच रहे हैं। इससे उन्हें रोजाना लाखों रुपये की कमाई भी होती है।


कैसे बिकता है भय ?
कारोबार में तरक्की, दुश्मन से छुटकारा, वशीकरण और लव मैरिज । ऐसे दुनियाभर के विज्ञापन आपको समाचार पत्रों और ऑनलाइन दिख जायेंगे। यहां दावा किया जाता है कि आपकी हर समस्या का समाधान है। ऐसे दावे किये जाते हैं कि इन बाबाओं के किये तंत्र-मंत्र को कोई काट नहीं सकता। जब कोई इनके पास पहुंचता है तो उसे भूत-प्रेत और काले जादू का भय दिखाया जाता है। इनके चक्कर में फंसकर आदमी अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई लुटान लगता है।
भय का कारोबार कितना बड़ा ?
राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न शहरों में बाबा-तांत्रिक अपनी दुकान जमाये बैठे हैं। कई तो फोन पर समाधान करने का दावा करते हैं। इसके एवज में उनके बैंक एकाउंट में एक निश्चित पैसा जमा करना होता है। इसके अलावा कई अपने अड्डे पर बुलाता हैं। औसतन एक बाबा पहला मुलाकात के लिए 2100 से 5100 रुपये वसूलता है। सिर्फ दिल्ली में ही ऐसे 100 से ज्यादा तांत्रिक बाबा अपनी दुकान चला रहे हैं। जिनके पास रोजाना 10 से 12 लोग पहुंचते हैं। इस हिसाब से सिर्फ दिल्ली में ही भय का कारोबार प्रतिदिन 50 लाख के पार पहुंच जाता है।
पढे लिखे लोग भी फंस रहे
इस लेख का उद्देश्य अंधविश्वास को बढावा देना नहीं है, लेकिन भय के इस जाल में पढे लिखे लोग भी फंस रहे हैं, जिनका एक बार में ही ऐसा ब्रेनवॉश कर दिया जाता है कि वह फिर बाहर नहीं निकल पाते। अबतक ऐसे कई मामले सामने आए जब किसी तांत्रिक ने परिवार को ऊपरी साये से छुटकारा दिलाने के नाम पर उनके घर की इज्जत की लूट ली।
काले जादू को लेकर क्या कहता है कानून
महाराष्ट्र भारत में ऐसा राज्य है जहां जादू-टोने के नाम आर्थिक या शारीरिक शोषण के खिलाफ कानून बनाया गया है, ऐसा करने पर सात साल की सजा का प्रावधान है।

14 सितंबर 2017

पांच हजार रुपये नहीं लौटाए तो तांत्रिक का कत्ल कर दिया

इलाहाबाद। थाना मेजा में एक सितंबर को मिली  सुन्दर लाल नाम के व्यक्ति की लाश के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक झाड़-फूंक और ओझागिरी का काम करता था। उसकी हत्या की वजह बीमारी ठीक करने के लिए रुपया लिये जाने के बावजूद मरीज का ठीक नहीं होना रही। सुन्दर लाल ने अमित कुमार पुत्र लक्ष्मीकान्त की पत्नी को झाडफूक करके सही करने के लिए पाॅच हजार रूपये लिए थे लेकिन वह सही नही हुआ तो मोनू व अमित कुमार ने सुन्दर लाल से अपने पैसे वापस मांगने लगे न देने पर इन लोगों ने दिनांक 31.08.17 को फोन करके सुन्दरलाल को डाबर पुलिया पर समय 06ः00 बजे शाम बुलाया सुन्दर लाल डाबर पुलिया पर समय से पहुचा और वहाॅ पर उसे अमित उर्फ लक्ष्मीकान्त मोनू उर्फ बबोल व राजेन्द्र प्रसाद मिले और उसे झाड फूक करने के बहाने अपनेसाथ मोटर साइकिल पर ले गये और रात में भइया के जगंल में उसकी हत्या कर दी। हत्यारों के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है। तीनों हत्यारों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्र0नि0 शिवसागर पाण्डेय मेजा, का0 रामधनी, का0 माेतीलाल, का0 अवधेश सोनकर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद इलाहाबाद ने उचित ईनाम देने की घोषणा की है।

शातिर बदमाश अवैध हथियारो सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे


सोनीपत। जिले के स्पैशल स्टाफ सोनीपत पुलिस ने शातिर बदमाश को अवैध हथियारों सहित को गिरफतार किया हैं। गिरफतार आरोपी सुनिल उर्फ मुण्डा पुत्र बलबीर निवासी मोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है। 
        इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि स्पैशल स्टाफ सोनीपत प्रभारी उ0नि0 सत्यवान के निर्देशानुसार स0उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह कल सांय अपनी पुलिस पार्टी के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज मे मोहाना की सीमा में मौजूद था कि इन्हे एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान सुनिल उर्फ मुण्डा पुत्र बलबीर निवासी मोहाना के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से दो अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व एक जीन्दा कारतूस मिला। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना मोहाना में अभियोग दर्ज किया गया। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है। 
                अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराधों की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि वर्ष 2008 में लडाई झगडे के मामले में, वर्ष 2012 में हत्या प्रयास के मामले में, वर्ष 2013 में हत्या के मामले में, वर्ष 2016 में अवैध हथियार के मामले में थाना मोहाना पुलिस द्वारा वर्ष 2016 में अवैध हथियार के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा व वर्ष 2017 में लडाई झगडे के मामले में थाना मोहाना पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

दिल्ली में पिटाई का बदला लेने के लिए की थी हत्या


दिल्ली। हजरत निजामुद्दीन थाना इलाके में पांच सितंबर को हुई जावेद नाम के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह पिटाई का बदला लेना बताया गया है। वारदात में शामिल तीसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। 
     दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि लोधी रोड स्थित अमीर खुसरो पार्क में जावेद का शव बरामद किया गया था। उसकी हत्या की गई थी। हत्यारों ने मोटे डंडे से पीट-पीटकर जावेद की जान ली थी। इस मामले में हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी हरचरण वर्मा के निर्देशन और इंस्पेक्टर सीएल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि चार सितंबर को जावेद और उसके भाई आबिद उर्फ जग्गा ने मिलकर कलीम उर्फ असलम की पिटाई की थी। 
     पुलिस ने इसी दिशा में मामले की जांच को आगे बढ़ाया और एक सूचना के आधार पर कलीम और इस्लाम उर्फ शानू को गंदा नाला, लाला लाजपतराय मार्ग के पास  से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने जावेद की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया। कलीम ने बताया कि चार सितंबर को दिन में आबिद और उसके भाई जावेद ने उससे मारपीट की और मोबाईल फोन तथा साढ़े तीन हजार रुपये छीन लिये। कलीम पिटाई का बदला लेना चाहता था। संयोग सेउसी रात जब वह पार्क मेंबैठकर अपने साथियों आबिद उर्फलंबू तथा इस्लाम उर्फ शाने के साथ शराब पी रहा था, जावेद ने पार्कमें प्रवेश किया। लंबू ने जावेद को देख लिया और कलीम को सूचित कर दिया। कलीम ने तुरंत जावेद को घेर लिया। आबिद पार्क के गेट के पास चला गया ताकि कोई और आदमी अंदर न आ सके और कलीम तथा इस्लाम ने एक मोटे डंडे से जावेद की पीट-पीटकर हत्या कर दी। 
    पुलिस ने आबिद उर्फ लंबूकी तलाश की जा रही है।

दिल्ली की असली पुलिस ने नकली डॉन को पकड़ा

दिल्ली। दिल्ली तथा देश भर के उद्योगपतियों को जान से मारने की धमकी देकर धन वसूलने वाले नकली डाॅन को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रीवा के जंगल से धर दबोचा है। नकली डाॅन की तलाश मुंबई, हरियाणा तथा चंडीगढ़ पुलिस को भी थी। डाॅन को ट्रैप मनी के साथ पकड़ा गया।
     अपराध शाखा अंतर्गत इंटर स्टेट सेल के उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि अपराध शाखा थाने में पश्चिम दिल्ली के एक बिजनेसमैन नेउसके सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर करोड़ों रुपये की मांग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। बिजनेसमैन ने शिकायत में बताया कि उसे मोबाईल फोन पर धमकियां दी जा रही हैं। साथ उसने यह भी बताया कि फोनकर्ता खुद को कुख्यात डाॅन रिजवान खान बताता है।
    इस मामले की जांच के लिए इंस्पेक्ट सुनील कुमार के नेतृत्व तथा एसीपी संजय सहरावत के निर्देशन में गठित टीम ने पता लगाया कि धमकी भरी काॅल्स रीवा, मध्यप्रदेश से की जा रही थीं। साथ ही यह भी पता चला कि एक ही फोन नंबर से देश के कई हिस्सोंमें इस तरह की काॅल्स की गई हैं। 
     कथित रिजवान खान को पकड़ने के लिए गठि त टीम ने रीवा में जा डेरा जमाया और यहां पता लगा कि काॅल्स की लोकेशन रातेहारा है। आखिर पुलिस ने काॅलर से संपर्क साध कर पश्चिम दिल्ली के बिजनेसमैन से मांगे रुपये देने की डील उसी के बीहाॅफ पर फिक्स की। काॅलर ने रुपया लेने के लिए कई तरह की सावधानियां बरतीं। 10-11 सितंबर की रात का समय देकर वह आया ही नहीं। अंत में सुबह करीब पौने चार बजे वह दिखाई दिया और जहां रकम रखी गई थी उसे ले जाने लगा। इसी समय वहां छिपी बैठी पुलिस टीम इंतजार कर रही थी। पुलिस ने उसे दबोच लिया। 
     पुलिस के अनुसार रिजवान खान असल में प्रणय तिवारी नाम का 27 साल का युवक है जो आसान तरीके से करोड़पति बनने के लिए प्रयास कर रहा था। वह एंबियेंस माॅल, वसंत कुंज में काम करता था। इसी दौरान ग्राहकों द्वारा भरे जाने वाले फार्म में उनकी डिटेल्स तथा फोन नंबर उसे मिल गये थे। बहुत सारे लोगों की डिटेल्स इकट्ठा करके वह नौकरी छोड़कर चला गया और अपने पास उपलब्ध आंकड़ों का मिसयूज करके लोगों को धमकाने लगा।

सोनीपत में अवैध हथियारों के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

सोनीपत। जिले की सीआईए स्टाफ सोनीपत पुलिस ने शातिर बदमाश को अवैध हथियारों सहित गिरफतार किया हैं। गिरफतार आरोपी राहुल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी राजपुर जिला सोनीपत का रहने वाला है। 
        इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि सीआईए स्टाफ सोनीपत में नियुक्त स0उ0नि0 इन्द्रजीत कल सांय अपनी पुलिस पार्टी के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज मे गन्नौर रोड लल्हेडी की सीमा में मौजूद था कि इन्हे एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान राहुल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी राजपुर के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व एक जीन्दा कारतूस मिला। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना गन्नौर में अभियोग दर्ज किया गया।
                अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराधों की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि नवम्बर 2016 में प्रदीप उर्फ भगता निवासी राजलूगढी की अपने साथियों के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर बाद मे शव को हिमाचल प्रदेश में डाल दिया था।  पाचं दिन पहले अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर रोहणा स्थित पैट्रोल पम्प लूटने की घटना को अन्जाम दिया था।  गांव अगवानपुर में गोली मारने की घटना को अन्जाम दिया था  व उसी दिन गांव राजपुर में निशांत नाम के युवक को गोली मारने की घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को आज न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की गहनता से विवेचना जारी हैं। 

दिल्ली में दोस्त को ईंट से पीट-पीटकर मार डाला

दिल्ली। उत्तर-पूर्वी जिला अंतर्गत हर्ष विहार में एक युवक की उसके साथी ने ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह मामूली विवाद बताया गया है।
    पुलिस उपायुक्त डाॅक्टर अजय कुमार सिंगला ने बताया कि जेल रोड स्थित एक जीन फैक्ट्री में कार्यरत राम नाम कर्मचारी का शव 12 सितंबर को खून से लथ-पथ हालत में बरामद किया गया। जांच में पता चला कि राम कारखाना परिसर में ही लक्ष्मण आरैर ललित नाम के युवकों के साथ ही रहता था। 
     वारदात वाली रात ललित और राम के बीच किसी मामूली बात पर विवाद हो गया। लक्ष्मण नेबीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उनके न मानने पर जाकर सो गया। बाद मेंललित द्वारा राम की एक ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 

चोरी का एलईडी बेचने जा रहे थे, धरे गये


दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम जिला अंतर्गत बिंदापुर थाना पुलिस ने दो सेंधमारों को गिरफ्तार किया है। उन्हें उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे चोरी का एलईडी बेचने के लिए जा रहे थे। सेंधमारों के कब्जे से चोरी का टीवी और दो लैपटाप भी बरामद किये गये हैं। 
    अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि अगस्त माह में राजापुरी इलाके में हुई सेंधमारी की एक वारदात के मामले में राजकुमार और कमल को गिरफ्तार किया गया है। वारदात सीसीटीवी कैमरे मेंकैद हो गई थी जो सेंधमारों की पहचान करने में मददगार साबित हुई। दोनों को उस समय दबोचा गया जब वे चुराए गए एलईडी को बेचने के जा रहे थे।

दिल्ली से धरे गए वाहन चोर, पांच बाइक्स व एक कार मिली


दिल्ली। बाहरी जिला पुलिस अंतर्गत स्पेशल स्टाफ ने कुख्यात लुटेरे और वाहन चोर सरगना कर्मबीर उर्फ शौकीन को उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लोगों के कब्जे से चोरी की एक कार व पांच मोटरसाईकिलें तथा अन्य सामान बरामद किया गया है। 
     पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कर्मबीर और उसके तीन साथियों रोहित उर्फ कालू तथा आकाश उर्फ अंकुर और सौरभ उर्फ कालू को जैन नगर से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे चोरी की कार में जा रहे थे। उनके कब्जे से चोरी के वाहनों के अलावा तेरह महंगे मोबाईल फोन भी बरामद किये गये हैं। इसके अलावा लैपटाप और कम्प्यूटर आदि भी उनके पास से जब्त किये गये हैं।

हत्या के प्रयास का आरोपी कबड्डी खिलाड़ी गिरफ्तार


दिल्ली। अंबेडकरनगर थाना इलाके में दस जुलाई को एक कबड्डी खिलाड़ी को गोली मार कर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल के अलावा दो कारतूस भी बरामद किये गये हैं। गिरफ्तारी डीडीए पार्क, मदनगीर से की गई। 
      पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि गौरव झरेड़ा गिरोह के सक्रिय सदस्य और कबड्डी खिलाड़ी अविनाश को गोली मारने के सह आरोपी अमित उर्फ कन्नू को गिरफ्तार किया गया है। दस जुलाई को यह अपने एक नाबालिग साथी के साथ एक पार्क में कबड्डी मैच देख रहा था। दोनों टीमों के बीच कुछ विवाद होने पर कन्नू ने गालियां देनी शुरू कर दीं। इस पर अविनाश ने आपत्ति की तो कन्नू के नाबालिग साथी .ने पिस्टल निकाल कर उसे गोली मार दी। गोली चलने से बाकी सारे खिलाड़ी भाग गये। 
    इसके बाद हवा में तीन फायर करने के बाद दोनों बदमाश भी वारदात स्थल से फरार हो गये।

27 अगस्त 2017

पानी का टैंकर चुराने वाला हुआ गिरफ्तार

सोनीपत।  जिले की थाना बरोदा पुलिस ने पानी का टंकर चोरी करने की  घटना के आरोपी को गिरफतार किया  है। गिरफतार आरोपी रणबीर उर्फ कालू पुत्र कृष्ण निवासी सिवाना माल जिला जीन्द का रहने वाला है। 
       इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि कल सन्दीप पुत्र रामकुमार निवासी महम रोड गोहाना ने थाना बरोदा में शिकायत दी थी कि रणबीर उर्फ कालू पुत्र कृष्ण निवासी सिवाना माल ने मेरा पानी का टैकर गांव बुटाना की सीमा से चोरी कर लिया है। इस घटना का उक्त सन्दीप के कथनानुसार कथन अंकित कर भारतीय दण्ड सहिता की धाराओ के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया। 
   अनुसंधान टीम में नियुक्त स0उ0नि0 जगबीर ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ आरोपी की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त उक्त आरोपी रणबीर उर्फ कालू पुत्र कृष्ण निवासी सिवाना माल को कल सांय गिरफतार कर लिया हैं। गिरफतार आरोपी के बताये अनुसार बेचे गये टैंकर के 3 हजार रूपये इसके रिहायशी मकान से बरामद कर लिये गये है। गिरफतार आरोपी को आज न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है। 

जहांगीरपुरी में फैक्ट्री मजदूर की मौत

दिल्ली। महेंद्रा पार्क थाना अंतर्गत राजस्थान उद्योग नगर स्थित एक फैक्ट्री में मशीन की चपेट में आ जानेसे एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण माहौल में तब इजाफा हो गया जब मृतक के परिजन और साथी शव को लेकर फैक्ट्री के सामने प्रदर्शन करने लगे। 
      जानकारी के अनुसार डी-6, राजस्थान उद्योग नगर में मशीन की चपेट में आकर एक मजदूर जगन्नाथ यादव की मौत हो गई। मृतक चार बेटियों का पिता था। बजाय उसकी मौत पर सहानुभूति दर्शाने के फैक्ट्री मैनेजमेंट ने उसके परिवार पर पुलिस में न जाने का दबाव और चुपचाप खिसक जाने का दबाव बनाया। फैक्ट्री के गेट के बाहर पति के शव के साथ बैठी पत्नी ने बताया उसके उपर दबाव बनाया जा रहा है। पता चला है कि इस फैक्ट्री में मशीनों की खराबी के चलते पहले भी कई जानें जा चुकी हैं। 
    फिलहाल मामले की महेंद्रा पार्क थाना पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

28 जुलाई 2017

क्राइम ब्रांच ने मुक्त करवाई दो नाबालिग लड़कियां

दिल्ली। वेश्यावृति करवाने के लिए असम से अपहरण करके दिल्ली लाई गई दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने मुक्त करवाया है। उन्हें मुजाहिद उर्फ सूर्या नामक के मानव तस्कर के कब्जे से तब छुड़वाया गया जब दोनों लड़कियों को कार में लेकर बेचने के इरादे से घूम रहा था। पकड़ा गया मानव तस्कर पहले भी कई अपराधों में शरीक रहा है। 
    पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि इंस्पेक्टर अरुण चैहान को सूचना मिली थी कि असम से अपहरण करके लाई गई दो नाबालिग लड़कियों को एक मानव तस्कर द्वारा कोठे पर बेचने के प्रयास किये जा रहे हैं। मानव तस्कर दोनों लड़कियों को ग्राहकों के पास ले जाने के लिए जिस कार का इस्तेमाल कर रहा था उसका नंबर भी सूचनाकर्ता ने पुलिस को बताया। 
    सूचना के आधार पर कार्रवाई करने के लिए सहायक आयुक्त आनंद मिश्रा के निर्देशन में गठित इंस्पेक्टर अरुण चैहान की टीम ने शास्त्री पार्क स्थित आईटी पार्क के पास से बताई गई कार को रोक लिया। कार के अंदर पुलिस को दो नाबालिग लड़कियां भी मिलीं। पुलिस ने कार के चालक को दबोच लिया उसकी पहचान रिसेटलमेंट काॅलोनी, सेक्टर-26, रोहिणी के रहने वाले मुजाहिद उर्फ सूर्या मूल निवासी केरल के रूप में हुई। 
    पुलिस के मुताबिक दोनों लड़कियों को असम के थाना होजोई इलाके से उठाया गया था। इस मामले में दोनों लड़कियों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करके पुलिस ने असम पुलिस को सूचित कर दिया है।

मोनू दरियापुर की हत्या में एक आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बरसों से छिड़ी हुई गैंगवार में गैंगस्टरों की एक-दूसरे की मदद किये जाने का खुलासा समय-समय पर होता रहता है। कुख्यात सोनू दरियापुर के दुश्मन मोनू दरियापुर को मारने के लिए अनूप बलराज गिरोह के नरेश काले के भाई राजेश को जिम्मा सौंपा गया था। राजेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर 30 अप्रैल को मोनू दरियापुर, उसके दोस्त अरुण और मोनू के पीएसओ एएसआई विजय को पीरागढ़ी के नजदीक मौत के घाट उतार दिया था। तिहरे हत्याकांड में नवीन खत्री नरेला और सतीश बोहर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि हमले के मास्टरमाइंड राजेश उर्फ राजे निवासी बोहर को कर्नाटक के उत्तर कन्नड इलाके में गोकर्ण क्राॅस मदनगीर के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी स्पेशल सेल के निरिक्षकों उमेश बर्थवाल, भूषण आजाद और रेणु यादव की टीम द्वारा की गई। 
    पुलिस उपायुक्त पी के कुशवाहा ने बताया कि पकड़े गये राजेश उर्फ राजे की हरियाणा पुलिस को भी तलाश है उसने जेल में बंद रमेश लुहार की हत्या की उस समय योजना बनाई जब उसे रोहतक कोर्ट में लाया गया था। हमले में रमेश तो बच गया पर उसका एक साथी मारा गया। रमेश पर हमले का मकसद राजेश के भाई के एक साथी का देवेंद्र कोच गिरोह द्वारा किया गया कत्ल था। देवेंद्र कोच की बाद में राजेश राजे ने हत्या कर दी थी। देवेंद्र कोच ने जिस युवक को मारा था उस मामले में राजेश चश्मदीद गवाह था। देवेंद्र कोच का साथी रमेश लुहार राजेश के भाई नरेश उर्फ काले को मारना चाहता था। रमेश लुहार को कुख्यात कृष्ण पहलवान गिरोह का संरक्षण हासिल है। 
    पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दिल्ली में सत्यवान उर्फ सोनू दरियापुर, ज्योति बाबा-कपिल नंदू, मंजीत महाल, नवीन खत्री, समुद्र खत्री, कृष्ण पहलवान ओर हेमंत प्रधान गिरोह सक्रिय हैं। इनके बीच वर्चस्व की लड़ाई चलती रहती है जिसमें अनेक निर्दोष भी मारे जा चुके हैं। 
    रमेश लुहार को मारने के लिए राजेश उर्फ राजे ने सोनू दरियापुर से हाथ मिलाया और बदले में मोनू दरियापुर को मार डाला।

गर्लफ्रेंड को रौब दिखाने के लिए चुराता था वाहन

दिल्ली। पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जो अपनी गर्लफ्रैंड को को प्रभावित करने के लिए दुपहिया और चार पहिया वाहन चुराता था। घूमने-फिरने के बाद वह वाहन को लावारिस छोड़ दिया करता था। 
    रोहिणी जिले के पुलिस उपायुक्त ऋषिपाल ने बताया एक सूचना के आधार पर वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने जापानी पार्क के पास से एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान सतिंद्र के रूप में हुई है। जिस समय उसे पकड़ा गया वह चोरी की इको कार में सवार था। बाद में हुई पूछताछ और उसके बताने पर चोरी की दो बाइक्स भी बरामद की गईं। 
    पुलिस के अनुसार छठी पास सतिंद्र अपनी महिला मित्र को घुमाने और उसे प्रभावित करने के लिए वाहन चोरी करता था। बचपन में गलत संगत में पड़ जाने के कारण वह नशा करने लगा था और अवारा घूमता रहता था।

विवाहित प्रेमकि का कत्ल, बीस दिन बाद मिली लाश

दिल्ली। विवाहेत्तर संबंधों का अंजाम हत्या तक पहुंच गया। विवाहित महिला को अनैतिक संबंधों की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। कत्ल उसीने किया जिससे वह प्यार करती थी, लाश भी बीस दिनों के बाद मिली। प्रेमी की गिरफ्तारी से ही हत्या का राजफाश हुआ।
     रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त ऋषि पाल ने बताया कि शाहबाद डेयरी थाना इलाके की रहने वाली शकीला देवी उर्फ आशा पत्नी शंभू सिंह छह जुलाई से रहस्यमय हालात में गायब थी। इस संबंध में उसके पति ने शिकायत दर्ज करवाई। बाद में उसने बताया कि जिस दिन से उसकी पत्नी गायब हुई उसी दिन से पड़ोस में रहने वाला बिमलेश मूल निवासी कानपुर भी गायब है। शिकायतकर्ता ने आशंका जताई कि बिमलेश ने उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया है।
    नई मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिमलेश के खिलाफ अपहरण की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली। बिमलेश की तलाश के लिए एसीपी बवाना सौरभ चंद्रा के निर्देशन और एसएचओ शाहबाद डेयरी अशोक शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने काफी प्रयासों के बाद एक सूचना के आधार पर बिमलेश को सेक्टर-5 डीएसआईआईडीसी बवाना से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि शकीला की उसने 6 जुलाई को ही हत्या कर दी थी। बिमलेश ने बताया कि उसके शकीला के साथ नाजायज ताल्लुकात थे। वह इन संबंधों को बनाए रखना चाहती थी। लेकिन, बिमलेश उससे छुटकारा पाना चाहता था। और, कोई उपाय न देखकर उसने शकीला को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और वारदात वाले दिन उसे अपने साथ बवाना औद्योगिक इलाके में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास ले गया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। 
    बिमलेश की निशानदेही पर पुलिस ने शकीला का शव बरामद कर लिया।

गुड़गांव में रोडरेज में पत्रकार की गोली मारकर हत्या

दिल्ली। शुक्रवार दोपहर को सरेआम एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने जब घटना को अंजाम दिया तो एकाएक वहां भगदड़ मच गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, हमलावर उसे करीब आधा दर्जन गोलियां मारकर फरार हो चुके थे। हमलावरों ने उसकी रिवॉल्वर छीनकर उसको गोलियां मारी। वह कुछ दिन पूर्व ही पत्रकारिता के पेशे में आया था। इससे पूर्व वह भारतीय अखंड मंच का प्रदेशाध्यक्ष भी था।

       जानकारी के अनुसार जे के न्यूज चैनल का पत्रकार सुरेंद्र सिंह राणा शांति नगर में रहता था। कुछ दिन पूर्व ही वह समाचार चैनल के साथ जुड़ा था। शुक्रवार की दोपहर को वह किसी काम के चलते अपनी टाटा सफारी गाड़ी नंबर-एचआर-26बीवाई-8017 को लेकर सिविल लाइन गया था। उसकी गाड़ी पर प्रेस लिखा था व चैनल का स्टीकर लगा था। यहां झाड़सा रोड पर वह अपनी गाड़ी को खड़ी करके किसी काम से उतरा। अपना काम पूरा करके जैसे ही वह वापस जाने के लिए अपनी गाड़ी तक पहुंचा और गेट खोला तो तभी उसके पास आकर एक सफेद रंग की सेंट्रो कार आकर रुकी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में दो युवक सवार थे। उन्होंने अपनी कार सफारी गाड़ी के आगे लगा दी। जैसे ही वह सुरेंद्र सिंह राणा कुछ समझ पाता, युवकों ने उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर छीनकर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। इसी दौरान वहां पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इधर-उधर भागना भी शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि उसे 5 गोलियां लगी। गोलियां लगते ही खून से लथपथ होकर सुरेंद्र सिंह राणा सडक पर गिर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर अपनी कार में बैठकर सवार होकर फरार हो गए। इसी दौरान वहां पर यातायात का जाम भी लग गया।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सुरेंद्र सिंह राणा को उठाया और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से सभी साक्ष्य जुटाए। ब्लड के सेंपल वहां से लिए गए और सुरेंद्र सिंह राणा की गाड़ी को कब्जे में ले लिया। 

           घटना की सूचना पाकर डीसीपी क्राइम सुमित कुमार, सिविल लाइन थाना प्रभारी सहित अपराध शाखा की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। पुलिस अधिकारियों ने आसपास के दुकानदारों से भी घटना के बाबत जानकारी ली। डीसीपी क्राइम समित कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

21 जुलाई 2017

अन्ना और दाऊद की जोड़ी कर चुकी है 400 क्राइम

दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कुख्यात चेन झपटमारों के दो सदस्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह झपटमारी, चोरी, वाहन चोरी और महिलाओं से छेड़छाड़ की चार सौ से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। 22-22 साल उम्र वय के दोनों झपटमारों के कब्जे से पुलिस को दो पिस्टल, चार कारतूस, पांच मोबाईल फोन और पांच मोटरसाईकिलें भी मिली हैं। 
   उत्तर-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त डाॅक्टर अजीत कुमार सिंगला ने बताया कि वाहन चोरी और स्नैचिंग विरोधी दस्ते कीे एसीपी शशांक जायसवाल के निर्देशन में गठित टीम ने एक सूचना के आधार पर कुख्यात स्नैचरों और वाहन चोरों के गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी ब्रह्मपुरी पुलिया के पास से की गई। पकड़े गये स्नैचरों की पहचान बुलंद मस्जिद इलाके के रहने वाले वाहिद उर्फ अन्ना और परवेज उर्फ दाऊद के रूप में हुई है।
    उनकी निशानदेही पर हथियार और चोरी का सामान बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों स्नैचरों ने बताया कि वे 400 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। दोनों महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले में भी दोषी हैं। उन्होनें अपने अन्य साथियों के साल मिलकर छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक लड़की और उसके परिवार पर हमला बोल दिया था। 

दोस्त के लिए युवक बन गया हत्या, गिरफ्तार

दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सीलमपुर इलाके में हुई आसिफ उर्फ चुपड़ा की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से एक अवैध देसी पिस्टल तथा चार कारतूस बरामद किये गये हैं। हत्यारोपी की पहचान सीलमपुर झुग्गी बस्ती के रहने वाले राशिद के रूप में हुई है।
     राशिद पिछले महीने ही एक हत्या के मामले में जेल से छुटकर आया था। उसने अपने भाई तथा रिश्तेदार को पिटाई से बचाने के लिए इरफान की हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार जेल से बाहर आने के बाद राशिद की मुलाकात उसके खास दोस्त मुन्ना उर्फ बडे से हुई। मुन्ना ने बताया उसकी साली को आसिफ तंग करता है। बारह जुलाई को मुन्ना ने फोन करके राशिद को बताया कि आसिफ उसकी साली को फिर से परेशान कर रहा है। 
     पुलिस के अनुसार आसिफ की रोज-रोज की जबरदस्ती से छुटकारा पाने के लिए मुन्ना के साथ मिलकर राशिद ने सबक सिखाने की सोची। उसने अपने तीन और साथियों को तैयार किया। पांचों में से दो आग्नेयास्त्रों से लैस थे। दो बाईक्स पर सवार होकर पांचों लोग जगप्रवेश हाॅस्पिटल के पास स्थित सीएनजी पंप के पास पहुंचे जहां आसिफ अपने साथियों के साथ मौजूद था। उन्होनें आसिफ को उस महिला का पीछा छोड़ देने को कहा। बजाय बात करने के आसिफ उनसे उलझ गया। 
    गर्मा-गर्मी में राशिद और उसके साथियों ने आसिफ को गोली मार दी। हत्या की वारदात को अंजाम देकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गये। पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि राशिद को एक सूचना के आधार पर एसीपी आनंद कुमार मिश्रा के निर्देशन और इंस्पेक्टर संजय नौलिया के निर्देशन वाली टीम ने गाजीपुर मुर्गा मंडी के पास से गिरफ्तार किया है।

14 जुलाई 2017

दिल्ली में रिश्वतखोरी में धरा गया चौकी इंचार्ज और एक एएसआई

दिल्ली। दिल्ली पुलिस की विजिलेंस शाखा ने रिश्वखोरी के मामले में एक एसआई और एक एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों एक व्यापारी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर जमानत दिलाए जाने के नाम पर दस हजार रुपये की मांग कर रहे थे और पांच हजार रुपये लेते पकड़े गये।
     विजिलेंस के डीसीपी आर के झा ने बताया कि मध्य जिला के हौजकाजी थाना अंतर्गत हिम्मत गढ़ चौकी इलाके के रहने वाले एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर जमानत दिलाने के नाम पर दस हजार रुपये रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए रिश्वत की मांग करने वाले चौकी इंचार्ज राकेश कुमार और कथित केस के जांच अधिकारी हरदयाल को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब व्यापारी को योजना अनुसार एक गवाह के साथ चैकी में पांच हजार रुपये रिश्वत देने के लिए भेजा गया। 
     डीसीपी के अनुसार व्यापारी को चौकी इंचार्ज ने अपने कमरे में बैठाया और केस आई एएसआई हरदयाल को बुलाकर पांच हजार रुपये ले लेने को कहा। रिश्वतखोरी में दोनों पुलिसकर्मियों को प्रिवेंशन आॅफ करप्शन एक्ट-1988 तथा आईपीसी की धारा 120-बी के तहत गिरफ्तार किया गया है।

13 जुलाई 2017

पचास हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

दिल्ली। दक्षिण जिला पुलिस ने पचास हजार के ईनामी कुख्यात हत्यारे सुनील राज उर्फ काला अंडा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक पिस्टल तथा पांच गोलियां और चोरी की बाईक बरामद की गई है।
    पुलिस उपायुक्त ईश्वर सिंह ने बताया कि नेब सराय इलाके में बाईस मार्च को महेंद्र सिंह नामक व्यक्ति का कत्ल कर दिया गया था। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज में पिक्चर दो लोग एक बाईक पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिये जो कि वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये पर पिक्चर क्लीयर न होने की वजह से उनकी पहचान नहीं हो पाई। बाद में पुलिस ने इस मामले में अमित कुमार उर्फ भूत को गिरफ्तार किया जिसने सह अभियुक्त के रूप में सुनील राज उर्फ काला अंडा का नाम लिया। मामले की जांच के लिए स्पेशल स्टाफ को भी कहा गया।
    उपायुक्त ने बताया कि काला अंडा कुख्यात रोहित चैधरी गिरोह का सदस्य रहा है। उसने सुपरमेसी के चलते महेंद्र सिंह का कत्ल किया था। इस वारदात के बाद इलाके के धनी लोग उसे मारे डर के रंगदारी देने लगे थे। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वह दक्षिण भारत भाग या और कुछ दिन यूपी में भी छिपा रहा। काला अंडा का भाई अनिल उर्फ अंडा भी कुख्यात अपराधी है। काला अंडा हत्या की और एक वारदात को अंजाम दे चुका है।
     सुनील राज उर्फ काला अंडा को स्पेशल स्टाफ के एसीपी पलविंद्र सिंह चहल की टीम ने बंधे के पास से गिरफ्तार किया।

दिल्ली मैट्रो में मोबाईल चुराने वाला गिरफ्तार

दिल्ली। दिल्ली मैट्रो पुलिस ने यात्रियों के मोबाईल फोन और पर्स चुराने वाले एक जेबतराश को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से छः मोबाईल फोन, एक आरसी, एक एटीएम तािा एक डीएल बरामद किया गया है। जेबतराश की गिरफ्तारी के बारह वारदातें सुलझी हैं।
     दिल्ली मैट्रो रेल के उपायुक्त जितेंद्र मनी ने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों के पर्स और मोबाईल फोन चुराने की लगातार बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने और जेबतराशों की गिरफ्तारी के लिए मैट्रो थाना एनआईए प्रभारी राजीव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने लगातार मेहनत करके एक सक्रिय जेबतराश के बारे में पता लगाया। एक सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे नई दिल्ली मैट्रो स्टेशन के गेट नंबर चार से उस समय चोरी के तीन मोबाईल फोन्स के साथ गिरफ्तार किया जब इन्हें बेचने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गये जेबतराश की पहचान शहजादा फारुख के रूप में हुई। बाद में उसकी निशादेही पर चोरी के तीन और महंगे मोबाईल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार शहजादा की गिरफ्तारी से जेबतराशी के बारह मामलों का खुलासा हुआ है।  

इलाहादाबाद में धरा गया छोटा राजन गैंग का गुर्गा

इलाहाबाद। इलाहाबाद जनपद पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कुख्यात छोटा राजन गिरोह के एक सक्रिय गुर्गे को सिविल लाईन थाना इलाके से गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन और चार अदद कारतूस बरामद किये गये हैं। पकड़े गये बदमाश की पहचान नीरज वाल्मिकी के रूप में हुई है। उसका एक साथी किशन फरार होने में सफल हो गया।
     मिली जानकारी के अनुसार सिविल थाना पुलिस की थाना प्रभारी सुनील कुमार दूबे के नेतृत्व वाली एसएसआई नंदलाल सिंह और आरक्षी शशि भूषण तथा कर्णबीर सिंह की टीम ने एक सूचना के आधार पर नीरज को लोको काॅम्प्लेक्स रेलवे स्टेशन के पास से धर दबोचा। गिरफ्तारी के समय वह अपने साथी किशन के साथ था। किशन पुलिस की पकड़ में नहीं आया। पकड़े गये बदमाश के कब्जे से आग्नेयास्त्र मिले।
     पुलिस की अनुसार नीरज की कैरियर कोचिंग के नाम से संस्था चलाने वाले एक व्यक्ति की हत्या के प्रयास के मामले में तलाश की जा रही थी। पूछताछ में उसने बताया कि वर्ष 2005 में अवैध हथियार के साथ पकड़े जाने के बाद वह जेल में विष्णुरंजन गुप्ता के संपर्क में आया और अन्य बदमाशों से संबंध बने। बाद में उसका परिचय छोटा राजन से हुआ जिसके कहने पर उसने उसी साल ड्रग तस्कर अहमद हुसैन को मार डाला। एक अन्य व्यक्ति की भी राजन हत्या करवाना चाहता था लेकिन नीरज एक बार फिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
    पुलिस के अनुसार नीरज ने अपनी जुर्म की जो हिस्ट्री बताई है उसमें झूंसी के रहने वाले कर्ण प्रताप की हत्या की वारदात भी शामिल है। इसके अलावा उसने 2013 में पिंकी गुप्ता की हत्या करने की बात बताकर ठेकेदारों से रंगदारी वसूली। कर्ण प्रताप इस मामले में गवाह था।

नरेला में पुलिसकर्मी से कहासुनी हुई तो मारी गोली

नरेला। नरेला में एक पुलिसकर्मी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। पीड़ित के साथी कांस्टेबल द्वारा विरोध करने पर हमलावर ने उसके सिर में पिस्टल का बट मारकर घायल कर दिया। मामले में घायल पुलिसकर्मी पवन के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर नरेला थाना पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
     वारदात बुधवार-वीरवार देर रात की है। सेक्टर ए-10, नरेला के गेट के पास फोर्चूनर कार सवार गेटमैन से कहीं का रास्ता पूछ रहे थे। इतने में काॅलोनी के अंदर से दिल्ली पुलिस के जवान पवन और विकास अपनी कार में सवार होकर आए। उनहोनें फोर्चूनर कार के चालक से रास्ता छोड़ देने को कहा। इसी बात पर दोनांे कारों के चालकों में तू तू-मैं मैं हो गई।
     बात बढ़ने पर फोर्चूनर कार के चालक ने पिस्तौल निकालकर गोली दाग दी जो  कि पवन के पैर में लगी। पवन के साथी विकास ने विरोध किया तो हमलावर ने उसके सिर पर पिस्टल के बट से जोरदार प्रहार कर घायल कर दिया। हमले को अंजाम देकर हमलावर खुद को मोनू डाबोदिया बताते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता हुआ अपने वाहन सहित फरार हो गया। हमलावर के जाने के बाद पीड़ितों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
     वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मैक्स अस्पताल में दाखिल करवाया। घायल पवन दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी विंग में जबकि विकास नरेला थाने में तैनात है।

11 जुलाई 2017

दिल्ली में पिता ने लूटी 12 वर्षीय बेटी की इज्जत !

दिल्ली। राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई है। जहांगीरपुरी इलाके में एक पिता द्वारा अपनी बारह वर्षीय बेटी का रेप करने की घिनौनी हरकत सामने आई है। इस मामले में पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
    जानकारी के अनुसार पुलिस के अधिकारी उस समय सकते में आ गये जब एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप किये जाने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस अधिकारी उस समय हैरान रह गये जब शिकायतकर्ता ने बताया कि रेपिस्ट कोई और नहीं लड़की का पिता ही है। 
     

दिल्ली से गाड़ियों की बैटरी चुराने वाले दो गिरफ्तार

दिल्ली। कीर्तिनगर थाना पुलिस ने विभिन्न वाहनों की बैटरियां चुराने वाले दो चोरों को चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्ति के साथ गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की नौ बैटरियां और एक टूल किट बरामद की गई है।
    पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि कीर्तिनगर थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने गश्त के दौरान शानदार प्रोफेशनल दक्षता का प्रदर्शन करते हुए एक टैंपो की बैटरी चुराकर भाग रहे दो चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी पहाड़ी वाला पार्क, रामा रोड से की गई। पकड़े गये चोरों की पहचान करावल नगर के रहने वाले रिजवान और मुस्तफाबाद के रहने वालेे आसिफ के रूप में हुई। उपायुक्त ने बताया कि पकड़े गये लोगों से पूछताछ के बाद उन्होनें चोरी की और वारदातों में हाथ होने की बात स्वीकार की और चोरी के माल के खरीददार फिरोज निवासी मुस्तफाबाद के बारे में भी जानकारी। इस जानकारी के आधार पर टीम ने फिरोज के यहां छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली से हत्या का आरोपी भूमाफिया गिरफ्तार

दिल्ली। नारायणा तथा आस-पास के इलाकों में आतंक का पर्याय ने कुख्यात भूमाफिया व हत्यारे नरेंद्र उर्फ दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसका साथी मौक की नजाकत भांप फरार हो गया ।
    उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि नारायणा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक तिपहिया को रुकने का ईशारा किया। बजाय रुकने के तिपहिया चालक यू-टर्न लेते हुए फरार होने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो तिपहिया में से एक युवक उतरकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तिपहिया चालक वाहन सहित फरार होने में सफल हो गया। बाद में उसकी पहचान कुख्यात भूमाफिया और हत्यारे नरेंद्र उर्फ दीपक क रूप में हूई। फरार हुए उसके साथी की पहचान तरुण के रूप में हुई। उसके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और कारतूस मिले। पुलिस के मुताबिक नरेंद्र विवादित संपत्तियों को औने-पौने दामों में खरीद लेता है। विरोधी गिरोह से हुई भिड़ंत के फलस्वरूप उसने एक ही दिन तीन लोगों को मौत की नींद सुला दिया। इस मामले में उसका आतंक उस समय भी काम आया जब मौके का गवान कोर्ट में अपने बयान से पलट गया।

09 जुलाई 2017

दिल्ली में दादागीरी चमकाने के लिए मारी थी गोली, गिरफ्तार

दिल्ली। दिल्ली पुलिस अंतर्गत अपराध शाखा ने नये उभर रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है जो एक व्यक्ति के उपर जानलेवा हमला करने के बाद लगभग डेढ़ माह से फरार चल रहा था। उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद किये गये हैं।
    अपराध शाखा के उपायुक्त डाॅक्टर जी रामगोपाल नायक ने बताया कि जमानत या पैरोल जंप कर फरार हुए या वारदातों को अंजाम देकर कानून से बचते फिर रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित एसीपी सुश्री श्वेता चैहान के नेतृत्व वाली टीम को यादव नगर थाना समयपुर-बादली के रहने वाले और 22 मई को एक व्यक्ति को गोली मारकर फरार चल रहे अभिषेक यादव के बारे में इनपुट मिल रहे थे। वह दिल्ली, हरियाणा तथा पश्चिम यूपी में छिपता फिर रहा था। कई बार वह पुलिस के हत्थे चढ़ता-चढ़ता बचा। सात जुलाई को उसे एक सटीक सूचना के आधार पर जीटी रोड स्थित संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर के बस स्टैंड से उस समय पकड़ लिया गया जब वह अपने किसी संपर्क से मिलने के लिए आने वाला था। उसका इरादा नया ठिकाना बनाने का था।
     उपायुक्त ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से देसी पिस्तौल तथा दो गोलियां भी मिलीं। अभिषेक यादव ने 22 मई को अपने साथियों के साथ मिलकर देर रात सरे आम आमिर अली नामक व्यक्ति की खूब पिटाई की और उसे गोली मार दी। वारदात का उद्देश्य इलाके में एकछत्र दादागिरी करना था। इस वारदात के बाद उसने 2 जून को किराड़ी स्थित कमल बिल्डर्स के कार्यालय में घुसकर तुलाराम नामक व्यक्ति की जबरदस्त धुनाई कर दी। तुलाराम को गंभीर चोटें आईं।

इलाहाबाद में चार देसी बम बरामद किये गये

इलाहाबद। जनपद में देसी बमों की बरामदगी का सिलसिला लगातार जारी है। सोरांव थाना इलाके में पुलिस ने चार देसी बम बरामद किये हैं। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
     पुलिस द्वारा प्रदत जानकारी के अनुसार कानपुर-वाराणसी मार्ग स्थित भावापुर से पुलिस ने राम मिलन पटेल बैरसा को चार देसी बमों के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 4/5 विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

इलाहाबाद में जुआ खेलते छह लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धूमनगंज थाना पुलिस ने छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लोगों के कब्जे से तीन हजार तीन सौ रुपये तथा बावन ताश के अदद पत्ते बरामद किये गये हैं। पकड़े गये लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा तेरह के तहत मामला दर्ज किया गया है।
     जानकारी के मुताबिक एक सूचना के आधार पर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे रमेश कुमार, शुभम, राजकुमार, अजय कुमार, इमरान खान तािा सुमित राजा को शिवपुर हौली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये लोग ताश के पत्तों से नकद रुपयों की हार-जीत का खेल खेल रहे थे।

सड़क हादसे में दरोगा व सिपाही समेत तीन की मौत

मुरादाबाद। रविवार सुबह हुए भयंकर सड़क हादसे में मुरादाबाद पुलिस के एक दरोगा, सिपाही व एक अन्य युवक की मौत हो गई। राजकीय सम्मान के साथ एसएसपी दफ्तर पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रृद्धांजलि दी  गई। हादसे के लेकर एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने विस्तार से जानकारी दी। एसएसपी के मुताबिक ग्रोथ चौकी के इंचार्ज शिव कुमार नागर व सिपाही रविकांत देर रात्रि गश्त पर थे, रात्रि करीब तीन बजे पुलिसकर्मी वापस चौकी पर लौट रहे थे कि सड़क क्रॉस करते वक्त अज्ञात भारी वाहन ने पुलिस कार को टक्कर मार दी। हादसे में दरोगा व सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य कार सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

08 जुलाई 2017

नरेला में पत्थरों से सिर कुचलकर युवक की हत्या

नरेला ।। दिल्ली के नरेला इलाके में एक युवक की बेरहमी से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई, युवक का शव रामदेव चौक के पास एक खाली पड़े प्लाट से बरामद किया गया। मृतक की शिनाख्त भगत (37) के रुप में हुई है जोकि नरेला के मामूरपुर का रहने वाला था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
          पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि रामदेव चौक के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है, युवक के चेहरे पर पत्थरों से कई वार किये गये थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पता किया तो युवक की पहचान भगत के रूप में हुई। भगत अपनी चार बच्चों व पत्नी के साथ मामुर पुर में रहता था। वैसे मृतक मूलरूप से उत्तरांचल का रहने वाला है और दिल्ली के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में प्रिंटिंग प्रेस में बतौर ऑपरेटर काम करता था। पता चला कि भगत 15 दिन से छुट्टी पर चल रहा था और शनिवार सुबह उसे ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। फिलहाल हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है, पुलिस को शक है कि पहचान छिपाने के लिए पत्थर से सिर को कुचला गया होगा। नरेला थाना पुलिस इस जघन्य हत्याकांड की जांच कर रही है।

23 अप्रैल 2017

कंझावला पुलिस के हत्थे चढ़ा नामी बदमाश

कंझावला ।। दिल्ली पुलिस ने कंझावला से एक नामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, उसके पास से एक देसी कट्टा, छह राउंड जिंदा कारतूस व 96 पव्वे अवैध शराब बरामद की गई है. साथ ही पुलिस ने एक एसएक्स 4 कार भी आरोपी से जब्त की है. आरोपी की पहचान प्रदीप उर्फ बल्ली (49) के रुप में हुई है. पुलिस को यह कामयाबी देर रात वाहन चैकिंग के दौरान मिली. 
                       पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कंझावला थाने के हेडकांस्टेबल विनोद सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ कंझावला बस डिपो के पास रात करीब 2 बजे वाहनों की चैकिंग कर रहे थे. जब पुलिसवालों की नज़र एसएक्स 4 कार पर पड़ी तो उसकी चैकिंग की गई. कार से पुलिस को दो कार्टन शराब भी बरामद हुई. जब आरोपी से गहन पूछताछ की गई और चैकिंग ले गई तो उसके पास से देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस भी बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और आलाधिकारियों के आदेश पर आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा 33 व आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि कंझावला इलाके के रहने वाले आरोपी प्रदीप की करीब 22 आपराधिक मामलों में संलिप्तता रही है. फिलहाल पुलिस प्रदीप से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आपराधिक वारदातों में उसका साथ और कौन लोग दिया करते थे. ताकि उनपर भी वक्त रहते शिकंजा कसा जा सके.   

07 फ़रवरी 2017

लिखने को बहुत कुछ है, और लिखूंगा भी जरूर। क्योंकि कई साल से मेरा ब्लॉग vardat.blosgspot.com तकनीकी वजहों से बंद
था। अचानक 6 फरवरी 2017 को गुगल पर सर्च किया तो ना केवल ब्लॉग खुल गया बल्कि पुरानी यादें भी ताजा हो गई। अब ठान लिया है कि क्राइम पर सप्ताह में कुछ ना कुछ जरूर लिखा करूंगा। जब ब्लॉग काम नहीं कर रहा था, तब बहुत विचलित था, लेकिन अब खुशी का अहसास भी है और नया जोश भी। इसकी एक वजह वो अनुभव भी है जो इतने साल क्राइम प्रोग्रामिंग में काम करते हुए मिला है।