दिल्ली। दिल्ली मैट्रो पुलिस ने यात्रियों के मोबाईल फोन और पर्स चुराने वाले एक जेबतराश को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से छः मोबाईल फोन, एक आरसी, एक एटीएम तािा एक डीएल बरामद किया गया है। जेबतराश की गिरफ्तारी के बारह वारदातें सुलझी हैं।
दिल्ली मैट्रो रेल के उपायुक्त जितेंद्र मनी ने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों के पर्स और मोबाईल फोन चुराने की लगातार बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने और जेबतराशों की गिरफ्तारी के लिए मैट्रो थाना एनआईए प्रभारी राजीव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने लगातार मेहनत करके एक सक्रिय जेबतराश के बारे में पता लगाया। एक सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे नई दिल्ली मैट्रो स्टेशन के गेट नंबर चार से उस समय चोरी के तीन मोबाईल फोन्स के साथ गिरफ्तार किया जब इन्हें बेचने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गये जेबतराश की पहचान शहजादा फारुख के रूप में हुई। बाद में उसकी निशादेही पर चोरी के तीन और महंगे मोबाईल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार शहजादा की गिरफ्तारी से जेबतराशी के बारह मामलों का खुलासा हुआ है।
दिल्ली मैट्रो रेल के उपायुक्त जितेंद्र मनी ने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों के पर्स और मोबाईल फोन चुराने की लगातार बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने और जेबतराशों की गिरफ्तारी के लिए मैट्रो थाना एनआईए प्रभारी राजीव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने लगातार मेहनत करके एक सक्रिय जेबतराश के बारे में पता लगाया। एक सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे नई दिल्ली मैट्रो स्टेशन के गेट नंबर चार से उस समय चोरी के तीन मोबाईल फोन्स के साथ गिरफ्तार किया जब इन्हें बेचने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गये जेबतराश की पहचान शहजादा फारुख के रूप में हुई। बाद में उसकी निशादेही पर चोरी के तीन और महंगे मोबाईल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार शहजादा की गिरफ्तारी से जेबतराशी के बारह मामलों का खुलासा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें