दिल्ली। नारायणा तथा आस-पास के इलाकों में आतंक का पर्याय ने कुख्यात भूमाफिया व हत्यारे नरेंद्र उर्फ दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसका साथी मौक की नजाकत भांप फरार हो गया ।
उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि नारायणा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक तिपहिया को रुकने का ईशारा किया। बजाय रुकने के तिपहिया चालक यू-टर्न लेते हुए फरार होने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो तिपहिया में से एक युवक उतरकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तिपहिया चालक वाहन सहित फरार होने में सफल हो गया। बाद में उसकी पहचान कुख्यात भूमाफिया और हत्यारे नरेंद्र उर्फ दीपक क रूप में हूई। फरार हुए उसके साथी की पहचान तरुण के रूप में हुई। उसके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और कारतूस मिले। पुलिस के मुताबिक नरेंद्र विवादित संपत्तियों को औने-पौने दामों में खरीद लेता है। विरोधी गिरोह से हुई भिड़ंत के फलस्वरूप उसने एक ही दिन तीन लोगों को मौत की नींद सुला दिया। इस मामले में उसका आतंक उस समय भी काम आया जब मौके का गवान कोर्ट में अपने बयान से पलट गया।
उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि नारायणा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक तिपहिया को रुकने का ईशारा किया। बजाय रुकने के तिपहिया चालक यू-टर्न लेते हुए फरार होने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो तिपहिया में से एक युवक उतरकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तिपहिया चालक वाहन सहित फरार होने में सफल हो गया। बाद में उसकी पहचान कुख्यात भूमाफिया और हत्यारे नरेंद्र उर्फ दीपक क रूप में हूई। फरार हुए उसके साथी की पहचान तरुण के रूप में हुई। उसके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और कारतूस मिले। पुलिस के मुताबिक नरेंद्र विवादित संपत्तियों को औने-पौने दामों में खरीद लेता है। विरोधी गिरोह से हुई भिड़ंत के फलस्वरूप उसने एक ही दिन तीन लोगों को मौत की नींद सुला दिया। इस मामले में उसका आतंक उस समय भी काम आया जब मौके का गवान कोर्ट में अपने बयान से पलट गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें