27 अगस्त 2017

पानी का टैंकर चुराने वाला हुआ गिरफ्तार

सोनीपत।  जिले की थाना बरोदा पुलिस ने पानी का टंकर चोरी करने की  घटना के आरोपी को गिरफतार किया  है। गिरफतार आरोपी रणबीर उर्फ कालू पुत्र कृष्ण निवासी सिवाना माल जिला जीन्द का रहने वाला है। 
       इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि कल सन्दीप पुत्र रामकुमार निवासी महम रोड गोहाना ने थाना बरोदा में शिकायत दी थी कि रणबीर उर्फ कालू पुत्र कृष्ण निवासी सिवाना माल ने मेरा पानी का टैकर गांव बुटाना की सीमा से चोरी कर लिया है। इस घटना का उक्त सन्दीप के कथनानुसार कथन अंकित कर भारतीय दण्ड सहिता की धाराओ के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया। 
   अनुसंधान टीम में नियुक्त स0उ0नि0 जगबीर ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ आरोपी की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त उक्त आरोपी रणबीर उर्फ कालू पुत्र कृष्ण निवासी सिवाना माल को कल सांय गिरफतार कर लिया हैं। गिरफतार आरोपी के बताये अनुसार बेचे गये टैंकर के 3 हजार रूपये इसके रिहायशी मकान से बरामद कर लिये गये है। गिरफतार आरोपी को आज न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है। 

जहांगीरपुरी में फैक्ट्री मजदूर की मौत

दिल्ली। महेंद्रा पार्क थाना अंतर्गत राजस्थान उद्योग नगर स्थित एक फैक्ट्री में मशीन की चपेट में आ जानेसे एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण माहौल में तब इजाफा हो गया जब मृतक के परिजन और साथी शव को लेकर फैक्ट्री के सामने प्रदर्शन करने लगे। 
      जानकारी के अनुसार डी-6, राजस्थान उद्योग नगर में मशीन की चपेट में आकर एक मजदूर जगन्नाथ यादव की मौत हो गई। मृतक चार बेटियों का पिता था। बजाय उसकी मौत पर सहानुभूति दर्शाने के फैक्ट्री मैनेजमेंट ने उसके परिवार पर पुलिस में न जाने का दबाव और चुपचाप खिसक जाने का दबाव बनाया। फैक्ट्री के गेट के बाहर पति के शव के साथ बैठी पत्नी ने बताया उसके उपर दबाव बनाया जा रहा है। पता चला है कि इस फैक्ट्री में मशीनों की खराबी के चलते पहले भी कई जानें जा चुकी हैं। 
    फिलहाल मामले की महेंद्रा पार्क थाना पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।