20 नवंबर 2017

भारत में भय भी दुकानों पर बिकता है ! बोलो खरीदोगे ?

दोस्तों हैडिंग पढकर आप यही सोच रहे होंगे कि क्या बेहूदा सवाल है, क्या कभी भय बिक सकता है और कैसो। लेकिन यह पूर्ण रूप से सच है। आज भारत के विभिन्न शहरों में ऐसे तमाम बाबा, ओझा और तांत्रिक बैठे हैं जो डर को खुलेआम बेच रहे हैं। इससे उन्हें रोजाना लाखों रुपये की कमाई भी होती है।


कैसे बिकता है भय ?
कारोबार में तरक्की, दुश्मन से छुटकारा, वशीकरण और लव मैरिज । ऐसे दुनियाभर के विज्ञापन आपको समाचार पत्रों और ऑनलाइन दिख जायेंगे। यहां दावा किया जाता है कि आपकी हर समस्या का समाधान है। ऐसे दावे किये जाते हैं कि इन बाबाओं के किये तंत्र-मंत्र को कोई काट नहीं सकता। जब कोई इनके पास पहुंचता है तो उसे भूत-प्रेत और काले जादू का भय दिखाया जाता है। इनके चक्कर में फंसकर आदमी अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई लुटान लगता है।
भय का कारोबार कितना बड़ा ?
राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न शहरों में बाबा-तांत्रिक अपनी दुकान जमाये बैठे हैं। कई तो फोन पर समाधान करने का दावा करते हैं। इसके एवज में उनके बैंक एकाउंट में एक निश्चित पैसा जमा करना होता है। इसके अलावा कई अपने अड्डे पर बुलाता हैं। औसतन एक बाबा पहला मुलाकात के लिए 2100 से 5100 रुपये वसूलता है। सिर्फ दिल्ली में ही ऐसे 100 से ज्यादा तांत्रिक बाबा अपनी दुकान चला रहे हैं। जिनके पास रोजाना 10 से 12 लोग पहुंचते हैं। इस हिसाब से सिर्फ दिल्ली में ही भय का कारोबार प्रतिदिन 50 लाख के पार पहुंच जाता है।
पढे लिखे लोग भी फंस रहे
इस लेख का उद्देश्य अंधविश्वास को बढावा देना नहीं है, लेकिन भय के इस जाल में पढे लिखे लोग भी फंस रहे हैं, जिनका एक बार में ही ऐसा ब्रेनवॉश कर दिया जाता है कि वह फिर बाहर नहीं निकल पाते। अबतक ऐसे कई मामले सामने आए जब किसी तांत्रिक ने परिवार को ऊपरी साये से छुटकारा दिलाने के नाम पर उनके घर की इज्जत की लूट ली।
काले जादू को लेकर क्या कहता है कानून
महाराष्ट्र भारत में ऐसा राज्य है जहां जादू-टोने के नाम आर्थिक या शारीरिक शोषण के खिलाफ कानून बनाया गया है, ऐसा करने पर सात साल की सजा का प्रावधान है।