दिल्ली। दिल्ली पुलिस की विजिलेंस शाखा ने रिश्वखोरी के मामले में एक एसआई और एक एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों एक व्यापारी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर जमानत दिलाए जाने के नाम पर दस हजार रुपये की मांग कर रहे थे और पांच हजार रुपये लेते पकड़े गये।
विजिलेंस के डीसीपी आर के झा ने बताया कि मध्य जिला के हौजकाजी थाना अंतर्गत हिम्मत गढ़ चौकी इलाके के रहने वाले एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर जमानत दिलाने के नाम पर दस हजार रुपये रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए रिश्वत की मांग करने वाले चौकी इंचार्ज राकेश कुमार और कथित केस के जांच अधिकारी हरदयाल को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब व्यापारी को योजना अनुसार एक गवाह के साथ चैकी में पांच हजार रुपये रिश्वत देने के लिए भेजा गया।
डीसीपी के अनुसार व्यापारी को चौकी इंचार्ज ने अपने कमरे में बैठाया और केस आई एएसआई हरदयाल को बुलाकर पांच हजार रुपये ले लेने को कहा। रिश्वतखोरी में दोनों पुलिसकर्मियों को प्रिवेंशन आॅफ करप्शन एक्ट-1988 तथा आईपीसी की धारा 120-बी के तहत गिरफ्तार किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें