इलाहाबाद। थाना मेजा में एक सितंबर को मिली सुन्दर लाल नाम के व्यक्ति की लाश के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक झाड़-फूंक और ओझागिरी का काम करता था। उसकी हत्या की वजह बीमारी ठीक करने के लिए रुपया लिये जाने के बावजूद मरीज का ठीक नहीं होना रही। सुन्दर लाल ने अमित कुमार पुत्र लक्ष्मीकान्त की पत्नी को झाडफूक करके सही करने के लिए पाॅच हजार रूपये लिए थे लेकिन वह सही नही हुआ तो मोनू व अमित कुमार ने सुन्दर लाल से अपने पैसे वापस मांगने लगे न देने पर इन लोगों ने दिनांक 31.08.17 को फोन करके सुन्दरलाल को डाबर पुलिया पर समय 06ः00 बजे शाम बुलाया सुन्दर लाल डाबर पुलिया पर समय से पहुचा और वहाॅ पर उसे अमित उर्फ लक्ष्मीकान्त मोनू उर्फ बबोल व राजेन्द्र प्रसाद मिले और उसे झाड फूक करने के बहाने अपनेसाथ मोटर साइकिल पर ले गये और रात में भइया के जगंल में उसकी हत्या कर दी। हत्यारों के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है। तीनों हत्यारों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्र0नि0 शिवसागर पाण्डेय मेजा, का0 रामधनी, का0 माेतीलाल, का0 अवधेश सोनकर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद इलाहाबाद ने उचित ईनाम देने की घोषणा की है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
यू-ट्यूब पर रोमांच से भरी हॉरर वेब सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। यू ट्यूब पर मौजूद ब्लू फैक्टर्स नाम के चैनल पर इसके एपिसोड अगले कुछ दिन...
-
आशियाने को आबादी का इन्तजार एक ओर २७ साल से २५ हज़ार लोगों को आशियाने का इंतजार दूसरी ओर हजारों आशियानों को आबादी का इंतजार----रोहिणी आवासी...
-
लो तेंदुआ आ गया---- बाहरी दिल्ली के जिंदपुर गांव में कुछ दिन पहले अचानक एक तेंदुआ दिखने से इलाके में हडकंप मच गया। जैसे ही लोगो को तेंदुए के...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें