25 जुलाई 2010
किसके भरोसे दिल्ली
राजधानी दिल्ली किसके भरोसे है और सुरक्षा व्यवस्था की हालत क्या है इसकी बानगी बीती रात देखने को मिली। जहां सबसे संवेदनशील माने जाने वाले इलाके विजय चौक, संसद भवन के पास कुछ अज्ञात लोग पार्टी मनाते देखे गए। दरअसल रात करीब साढे तीन बजे तीन युवतियां एक युवक के साथ संसद भवन के ठीक सामने सड़क किनारे पार्टी का लुत्फ उठा रही थी। साथ ही कुछ दूरी पर पुलिस पीसीआर वैन और सीआरपीएफ के जवान तैनात थे। लेकिन किसी को भी इनके बारे में भनक तक नही लगी। याद रहे की देर रात इस इलाके में लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित है। वहीं राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिंह लगा दिया है जो देर रात इस तरह से बेफ्रिक होकर घुमती है। लेकिन इस मामले में इलाके की चौकसी में लगे सीआरपीएफ के जवान खुद को इससे अंजान बता रहे है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
यू-ट्यूब पर रोमांच से भरी हॉरर वेब सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। यू ट्यूब पर मौजूद ब्लू फैक्टर्स नाम के चैनल पर इसके एपिसोड अगले कुछ दिन...
-
आशियाने को आबादी का इन्तजार एक ओर २७ साल से २५ हज़ार लोगों को आशियाने का इंतजार दूसरी ओर हजारों आशियानों को आबादी का इंतजार----रोहिणी आवासी...
-
लो तेंदुआ आ गया---- बाहरी दिल्ली के जिंदपुर गांव में कुछ दिन पहले अचानक एक तेंदुआ दिखने से इलाके में हडकंप मच गया। जैसे ही लोगो को तेंदुए के...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें