20 जून 2010

डिमोलेशन का डर

दिल्ली में अवैध कॉलोनियों में निर्माण कार्य को ढहाने के लिए सरकार सख्त हो गई है। आए दिन कहीं ना कहीं डिमोलेशन किया जा रहा है। डिमोलेशन का डर लोगों को इतना सताने लगा है कि वो खुदकुशी करने को मजबूर हो गए है। ऐसा है सनसनीखेज मामला सामने आया है बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में जहां एक शख्स ने घर टूटने के डर से आत्मदाह कर लिया। परिजनों के मुताबिक कल मंगलवार को गौतम कॉलोनी में तोडफोड होने वाली थी जिसके डर से सोमपाल ने ये कदम उठाया। सोमपाल की पत्नी के मुताबिक कुछ दिन पहले भी तोडफोड दस्ता पहुंचा था लेकिन किसी तरह हाथ पैर जोडकर उन्होंने घर को बचा लिया। लेकिन मंगलवार को होने वाले डिमोलेशन को लेकर सोमपाल टेंशन में था। कई साल पहले मेहनत मजदूरी करने वाले सोमपाल ने पचास गज का प्लाट खरीदा था और उसके टूटने के डर से उसने खुद को आग लगा ली। सत्तर फीसदी झुलसी हालत में सोमपाल को राजा हरिशचन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड दिया। अब पूर्ण देवी को चिता है कि उसके चार बच्चों का क्या होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: