17 दिसंबर 2009
फिर लुटी दिल्ली
दिल्ली के लोग लुट जाते हैं और पुलिस तमाशा देखती रह जाती है...पुलिस लोगों को सुरक्षित होने का दावा तो करती है..लेकिन उन दावों में कितना दम होता है, ये सबको मालूम है...बदमाश बेखौफ होकर दिल्ली पुलिस की दावों का हवा निकाल देते हैं....बदमाश दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं...और पुलिस खाक छानती रह जाती है...ताजा मामला है दिल्ली के अशोक विहार का...जहां बाइक सवार बदमाशों ने ज्वैलरी व्यवसायी से एक करोड पचपन लाख रूपये लूट लिए। माना जा रहा है कि दिल्ली में अब तक का ये सबसे बड़ी लूट है.... लुट रही है दिल्ली.. बेखौफ है बदमाश.. नही है पुलिस का डर.. पुलिस है बेबस.. लगातार हो रही लूट की वारदात से व्यापारी वर्ग खौफजदा है। बेखौफ बदमाशों ने इस बार निशाना बनाया दिल्ली के ज्वैलरी व्यवसायी पूर्ण चन्द बंसल को। दरअसल अशोक विहार फेज दो में रहने वाले पूर्ण चंद सुबह तकरीबन नौ बजे घर से बैंक जाने के लिए निकले ...उनके साथ दो बैग में एक करोड पचपन लाख रूपये थे जिन्हें बैंक में जमा करना था....जैसे ही उन्होंने घर के बाहर खड़ी अपनी गाडी में बैग रखा तो दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने उनपर पिस्टल सटा दी। जब तक पूर्णचंद कुछ समझ पाते बदमाश बैग लेकर फरार हो चुके थे। पुलिस के मुताबिक पूर्ण चंद का सदर बाजार और अशोक विहार में ज्वैलरी का कारोबार है और कई दिन की कलेक्शन इक्ठठा होने की वजह से वो बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे थे। पुलिस को पुछताछ में पता चला है कि बदमाश पहले से ही घर के बाहर घात लगाए थे। वे घर के पास रहने वाले धोबी की दुकान में बैठकर पूर्ण चंद का इंतजार कर रहे थे.... जैसे ही पूर्णचंद घर से बाहर निकले उन्हे निशाना बना लिया। पुलिस को आशंका है कि बदमाशों को पहले से ही पुख्ता जानकारी रही होगी। तभी बदमाशों ने इस वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दिया है...पुलिस ने पुछताछ के लिए इस मामले में धोबी समेत तीन लोगों को हिरासत मे लिया है। हालांकि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर वहां से गुजर रहे सभी बाइक सवार लोगों की जांच कर रही है। . नार्थ वेस्ट दिल्ली में लूट की ये कोई पहली वारदात नही है...इससे पहले भी बेखौफ बदमाश कई व्यापारियों को अपना शिकार बना चुके है। हालांकि कुछ दिन पहले पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटपाट के कई मामले सुलझाने का दावा किया था,...लेकिन पुलिस का दावों में कितना दम था...इस वारदात के बाद जाहिर हो चुका है....दिन दहाडे हुई इतनी बडी लूट के बाद इलाके के कारोबारी सहमे हुए है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
लो तेंदुआ आ गया---- बाहरी दिल्ली के जिंदपुर गांव में कुछ दिन पहले अचानक एक तेंदुआ दिखने से इलाके में हडकंप मच गया। जैसे ही लोगो को तेंदुए के...
-
दोस्तों हैडिंग पढकर आप यही सोच रहे होंगे कि क्या बेहूदा सवाल है, क्या कभी भय बिक सकता है और कैसो। लेकिन यह पूर्ण रूप से सच है। आज भार त के ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें