08 दिसंबर 2009

झपटमार गिरफ्तार

नोएडा में लगातार हो रही लूटपाट और झपटमारी की घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। पुलिस ने इसी के मद्देनजर झपटमारों के गैंग का पर्दाफाश किया है नोएडा पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से चार कार, तीन बाइक और लूट के तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए है। पुलिस गैंग की गिरफ्तारी को बडी कामयाबी मान रही है।लम्बे अर्से से बदमाशों के कारनामों से परेशान नोएडा पुलिस झपटमारों के गिरोह के छ बदमाशों की गिरफ्तारी से राहत महसुस कर रही है। पुलिस गिरफ्त में आए इन बदमाशों ने नोएडा पुलिस के पसीने छुडा रखे थे। पुलिस लम्बे अर्से से इनकी तलाश कर रही थी। दरअसल कुछ समय से नोएडा और आसपास में लूटपाट और झपटमारी की घटनाए आम हो चुकी है। बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। पुलिस ने इसी के मद्देनजर टीम का गठन किया और एक के बाद एक घटनाओं के अंजाम दे रहे गैंग के आधा दर्जन बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक इनको उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब ये लोग नोएड़ा सेक्टर 63 में लूट की वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नोएडा सेक्टर 63 में बैठे है और किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश कर रहे है। पुलिस ने छापा मारा और सभी को धर दबोचा।. छापा मारी में पुलिस के हाथ चार ही बदमाश लग सके। लेकिन पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो कुछ और लोगों के नाम भी सामने आए। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से चार कार, तीन मोटर साईकिल, तीन मोबाइल फोन और वारदात में प्रयोग किया जाना वाला एक चाकु भी बरामद किया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला की इस गैंग को अंकित आपरेट कर रहा था और बाकि लोग वारदात को अंजाम देने के लिए उसका साथ देते थे। अंकित सीआईएसएफ में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर का बेटा है। नोएडा पुलिस के मुताबिक ये गिरोह आन डिमांड गाडियों की चोरी करता था। यानि पहले गाडी का रंग, मॉडल और कीमत तय होती थी उसके बाद वारदात को अंजाम दिया जाता था। पकडे गए बदमाशों में से विपुल नाम के एक शख्स पर नोएडा पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था। गिरोह के छ बदमाश तो पुलिस के हत्थे चढ गए है लेकिन पुलिस अब इस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: