11 दिसंबर 2009

असली बोतल नकली शराब

एंकर.. अगर आप भी महंगी शराब पीने के शौकीन है तो जरा संभल जाएं। हो सकता है कि आपका ये शौक महंगा पड जाए। राजधानी में ना केवल जहरीली शराब बेची जा रही है। बल्कि महंगी और उमदा किस्म की शराब के नाम पर लोगों को जहर बेचा जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ही शख्स को गिरफ्तार किया है जो उमदा किस्म शराब की खाली बोतलों में सस्ती शराब भर बाजार में बेच दिया करता था। पुलिस ने जयप्रकाश नाम के इस शख्स के पास से ब्रांडिड किस्म की 108 बोतलें भी बरामद की हैं। शादी-विवाह के मौकों पर आपने खूब जाम छलकाएं होगें...पार्टियों में भी शराब का लुत्फ उठाया होगा..और तो और जहरीली शराब पीकर लोगों को तिल तिल कर मरते हुए भी देखा होगा...। हो सकता है इसके बाद आपने फैसला भी किया हो...शराब से तौबा करने का। अगर कोई आपको उम्दा शराब लाकर दे दे, तो हो सकता है फिर से आपका मन डोल जाए...आप अपनी सोच बदले दे और ये कह उठे कि दो दो पैक लगाने में बुराई ही क्या है। लेकिन आपकी सोच में हम जरा सी दखल देने की हिमाकत कर रहें हैं....आपको आगाह कर रहे हैं कि कहीं महंगी शराब के चक्कर में आप किसी खतरे में ना पड़ जाएं...क्योंकि शराब के नाम पर लोगों को परोसा जा रहा है जहर...शराब के नाम पर बांटी जा रही मौत...मौत बांटने वाले आपके आसपास भी हो सकते हैं...अब जरा इन साहब से मिलिए....पुलिस ने इन्हें कुछ इसी तरह के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक जयप्रकाश नाम का ये शख्स लोगों को उमदा किस्म की शराब के नाम पर नकली शराब परोसता था। दरअसल दस दिसम्बर को दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि जहांगीर पुरी इलाके में महंगी शराब की बोतलों मे नकली शराब परोसने का काम चल रहा है। पुलिस ने टीम का गठन कर छापा मारा तो जयप्रकाश नाम का ये शातिर पुलिस के शिकंजे मे आ गया।पुलिस को जयप्रकाश से पूछताछ में जो कुछ पता चला वो चौंकाने वाला है। दरअसल जयप्रकाश फार्म हाउस में होने वाली पार्टी या शादी समारोहों से महंगी शराब की खाली बोतलें उठा लाता था या फिर कबाडियों से बोतले खरीद लाता था। बाद में उन बोतलों में नकली शराब भरकर दोबारा पैकिंग कर शादी, पार्टी में सप्लाई कर देता...पुलिस ने शराब की जो बोतले बरामद की हैं उनकी ओरिजनल बोतल की कीमत दो हजार से तीन हजार रूपये तक है। जबकि ये महज एक हजार रूपये में उसी ब्रांड की नकली शराब मुहैया कराता था। पुलिस ने इसके जहांगीर पुरी के ठिकाने से उमदा किस्म की शराब की 108 बोतलें बरामद की हैं... साथ ही पैकिंग की दो मशीन, रैपर, स्टिकर भी भारी मात्रा में बरामद किये हैं।फिलहाल पुलिस ने एक्साइज एक्ट और आईपीसी की धारा 420,468,471 के मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब ये पता लगाने में लगी है कि असली और नकली के इस गोरखधंधे में और कौन कौन शामिल है। लेकिन इस घटना ने साफ कर दिया है कि सस्ती शराब ही नही ब्रांडेड शराब भी जहरीली हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: