14 दिसंबर 2009

एक मासूम पूछ रहा सवाल.... मेरा गुनाह क्या था...

दिल्ली के केशवपुरम इलाके में एक साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त बच्चा घर में अपने माता- पिता और बहनों के साथ सो रहा था। गोली बच्चे के सिर में लगी जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है। एक साल का मासूम इरशाद अब इस दुनिया में नही है.. और ना ही उसकी यादें तस्वीरों में बची है। इरशाद की गोली लगने से मौत हो गई... ग्यारह दिसम्बर की रात इरशाद अपने परिवार के साथ केशवपुरम रेलवे ट्रैक के पास बसी झुग्गी में सो रहा था। रात एक बजे के करीब अचानक वो जोर जोर से रोने लगा...पास ही में सोयी उसकी मां ने जब लाइट जलाकर देखा तो इरशाद के सिर से खून बह रहा था। ये देखकर माता पिता घबरा गए। तुरंत उसे एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन घर वालों को अभी तक नहीं मालूम पड़ा था कि आखिर बच्चे को हुआ क्या... कुछ ही देर में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पता चला की इरशाद से सिर में गोली लगी है और गोली लगने के वजह से ही उसकी मौत हुई है। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची...पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की...साथ ही पुलिस उस घर में भी पहुंची जहां बच्चें को गोली लगी थी पुलिस को जांच में पता चला की गोली गत्ते और पॉलिथिन की छत को भेदते हुए बच्चे को जा लगी थी.... पुलिस के मुताबिक हो सकता है किसी ने शादी समारोह के दौरान फायरिंग की हो और नीचे गिरते हुए गोली बच्चे को लग गई। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है . बेहद अजीबो गरीब हालात में हुई मासूम की मौत से इलाके के लोग सन्न है तो पुलिस भी परेशान दिखती है। उसे समझ नही आ रहा कि गोली चलाने वाले शख्स तक वो कैसे पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं: