08 दिसंबर 2009

मैजिक पेन से ठगी

वो खुबसूरत तो है ही.. लेकिन उसकी आवाज भी उतनी ही रसीली है कि किसी को भी अपने जाल में फंसा ले। वो एक फोन करती है शिकार खुद ब खुद उसके जाल में फंस जाता है। अगर आप के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है तो संभल जाए। हो सकता है हुस्न की मल्लिका के जाल में कहीं आप भी ना फंस जाए। चंद मिनटों में वो कर देगी आपकी जेब पर हाथ साफ। इस खूबसूरत चेहरे को ज़रा गौर से देखिये ! कई प्राइवेट बैंको के नाम पर इस महिला ने जो कुछ किया वो सुन कर शायद आपके पैरो तले की ज़मीन खिसक जाएगी ! ज़रा याद कीजिये कही कुछ दिन पहले आपको कोई फोन कॉल तो नहीं आई। किसी ने मिठी सी आवाज़ में आपसे लोन लेने के लिए कहा ! यही नहीं आपको लुभावने ऑफर भी दिए गए हो ! अगर ऐसा है तो ज़रूर याद कीजिये की कही उस आवाज़ के जाल में फंसकर आपने बैंक के एजेंट को कोई चेक तो नहीं दे डाला ! अगर ऐसा है तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल हो सकती है ! इन दिनों लोन दिलाने के नाम पर कई गैंग सक्रिय है जिसने से एक गिरोह की मास्टरमाइंड है ये महिला। जो अपने गुर्गो की मदद से इस फर्जीवाड़े को अंजाम दे रही है। लेकिन हैरानी की बात ये है की अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ये महिला। गाज़ियाबाद पुलिस अभी तक महिला गिरोह के एक बदमाश विक्रमजीत को ही गिरफ्तार कर पाई है। हुस्न और आवाज की इस मल्लिका का नाम है डिम्पी। जीं हां यही नाम है इसका। लोगो को ठगी का शिकार बनाने का इसका तरीका बेहद शातिराना होता है। दरअसल डिम्पी पहले फोन कर लोगों का अच्छे ऑफर का झांसा देकर लोन दिलाने की बात कहती है। और फिर जब लोग इसकी बातों में फंसकर हामी भर देते है तो डिम्पी अपने गिरोह के सदस्यों को भेजकर लोन से संबंधित कागजात और एक चेक जिसपर लोन दिलावाने की फीस का अमाउंट भरा होता था मंगा लेती। लोन के चक्कर में लोग बेफिक्र होकर चेक दे भी देते। लेकिन कुछ दिन बाद जब बैंक एकांउट चेक करते तो एकाउंट मे पैसा होता ही नही। इस जालसाज के चक्कर में लोग अपना सब कुछ लुटा बैठते है। गाजियाबाद पुलिस को लगातार इस तरह की ठगी की शिकायते मिल रही थी। पुलिस को समझते देर नही लगी की इस तरह की वारदात को कोई शातिर गिरोह अंजाम दे रहा है। पुलिस ने छानबीन की तो गिरोह का एक बदमाश पुलिस के शिंकजे मे आ गया। पुलिस ने विक्रमजीत नाम के इस शातिर के पास से दर्जन भर लोन के फार्म और ग्राहकों के फोटो बरामद किए है। साथ ही इसके पास से फर्जी आईकार्ड भी बरामद हुए है। पुलिस अब ये पता लगाने में लगी है कि इस गिरोह ने अब तक कितने लोगों को चूना लगाया है।

कोई टिप्पणी नहीं: