17 दिसंबर 2009

माता के नाम पर लूट

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो माता के जागरण के नाम पर लोगों के घरों में सेंधमारी करता था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों बिहार के रहने वाले है और इन दिनों दिल्ली के अलग अलग इलाके में रह रहे थे। पुलिस ने इनके पास से सेंधमारी का काफी सामान बरामद किया है इसी के साथ वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार भी बरामद किए है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से लूट और सेंधमारी की दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को सुलझाने का दावा किया है।कहते हैं कि मां के दर जो भी गया वो कभी खाली हाथ नही लौटा। मां अपने बच्चों का ख्याल रखती है और उन्हें खाली हाथ नहीं लौटाती....पर वे दुसरों से कुछ अलग थे... वो माता के दर नहीं बल्कि माता के नाम पर लोगों के दर जाते थे... और वो भी कभी खाली हाथ नही लौटे.... जहां भी गए उनकी झोली में कुछ ना कुछ आ ही जाता... प्यार से नहीं तो लूट कर, डकैती कर....जी हां दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए ये तीनों शातिर माता के नाम पर ही लूट और सेंधमारी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक ये लोग माता के जागरण की पर्ची के बहाने लोगों के घरों में दान लेने जाते ... और फिर घर में किसी को ना पा उस घर को लूट लेते थे.... जिस घर मे ये लोग जाते... इनकी निगाह घर में रखे सामान पर ही होती थी। जिस घर में कोई नही होता उस घर का ताला तोड़ ये शातिर कीमती सामान लेकर फरार हो जाते। पिछले कई महीनों से दक्षिणी दिल्ली में हो रही सेंधमारी से पुलिस भी तंग आ चुकी थी... पुलिस ने इनकी धरपकड के लिए टीम का गठन किया तो तीनों शातिर पुलिस के शिकंजे में आ गए। इनकी गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई एक स्कूली छात्र ने.... दरअसल बीस अक्टूबर को गैंग लोधी कॉलोनी के एक मकान में ताला तोडकर सेंधमारी की वारदात को अंजाम दे रहा था...वहीं पास के मकान में एक स्कूली छात्र इन बदमाशों की सारी हरकतें देख रहा था....बच्चे ने इनकी सारी हरकतों को मोबाइल फोन में कैद कर लिया। जब पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की तो पुलिस को भी छात्र की क्लीपिंग के बारे में पता चला। क्लिपिंग के आधार पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए तीनों शातिरों के नाम अखिल, सुनिल और अजय है और तीनों मूलरूप से बिहार के रहने वाले है हालांकि इन दिनों ये शातिर दिल्ली के अलग अलग इलाके मे रह रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से चार लाख से अधिक के सोने के गहने, तीन चाकू, वारदात में इस्तेमाल किये जाने वाले हथियार और एक मोटरसाईकिल भी बरामद की है। अभी इस गैंग के कुछ और बदमाश फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस को यकीन है कि इनकी गिरफ्तारी से कुछ और वारदात के मामले सुलझ सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं: