05 सितंबर 2010

अमिताभ को बनाया मुखबिर

वर्दी की आड़ में छिपे झारखंड के कुछ भ्रष्ट आला अधिकारियों की जिन्होंने अमिताभ बच्चन को ही बना दिया मुखबिर... बात अगर यहीं तक रहती तब भी महकमें की साख शायद बच जाती लेकिन यहां तो भ्रष्ट अधिकारियों ने अमिताभ बच्चन के नाम पर डकार लिये लाखों रुपये... जी हां झारखंड के आला अधिकारियों ने सिक्रेट सर्विस फंड के सरकारी खजाने से अपनी जेब भर लीं और अमिताभ बच्चन को दे दिया मुखबिर का खिताब...बिग बी यानी अमिताभ बच्चन सदी का महानायक..आपके बिग बी को एंग्रीयंगमैन के रोल में देखा होगा...रोमांटिक रोल में भी देखा होगा...कहीं चोर तो कहीं पुलिस के गेटअप में.. रील लाइफ में आपने बिग बी को ना जाने कितने गेटअप में देखा होगा..लेकिन यकीन मानिए जो कुछ हम बिग बी के बारे में बताने जा रहे है..उसे ना तो कभी आपने देखा होगा..और न ही सुना..जरा सोचिए क्या कभी आपने बिग बी को पुलिस के मुखबिर के रोल में देखा है...फिल्मी पर्दे में आपने देखा हो या न देखा हो...लेकिन असल जिंदगी में बिग बी को बना दिया गया है पुलिस का मुखबिर...जी हां, चौंकिए मत...क्योंकि ये सौ फीसदी सच है..ये बात सुनकर..आप जितना हैरान होंगे... मुमकिन है बिग बी भी उतने ही हैरान हों...लेकिन ये दावा है झारखंड पुलिस का... भले ही ये बात आपके गले भी ना उतरे...लेकिन झारखंड पुलिस के दस्तावेज इसी बात की तसदीक कर रहे हैं...गौर से देखिए इस दस्तावेज को...झारखंड के मुख्य सचिव की ओर से जारी इस दस्तावेज से साफ है कि अमिताभ बच्चन का नाम मुखबिर के तौर पर इस्तेमाल करके किस तरह लाखों की हेरा-फेरी की गई है...दरअसल झारखंड पुलिस ने सीक्रेट सर्विस के खजाने से मुखबिरों को पैसे दिए जाने के नाम पर लाखों रुपए की हेरा-फेरी की गई है...वो भी फर्जी नाम से....इन्हीं फर्जी नामों में से एक नाम अमिताभ बच्चन का भी है...दो दिनों के अंदर-अंदर बिग बी के नाम पर 21 लाख छह हजार पांच सौ रुपए का भुगतान दिखा दिया गया है...वो भी महज दो रसीद के जरिए...तस्वीरों में दिख रहे दस्तावेज पूरी सच्चाई बयां कर रहे हैं...लेकिन राज्य के मुख्य सचिव इस मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं...पर शक की सुई झारखंड के पूर्व डीजीपी बीडी राम की ओर जा रही है...उन पर आरोप है कि उन्होंने असली मुखबिर को डरा-धमका कर उससे दोनों रसीद पर दस्तखत करवा लिया...और इसके बदले में असली मुखबिर को सिर्फ दस हजार रुपए ही दिए..बाकी का पैसा खुद ही डकार गए...लेकिन असली मुखबिर को ये बिल्कुल रास नहीं आया कि उसके हिस्से का पैसा अधिकारी साहब खुद हजम कर जाएं...फिर क्या था.. उसने पूरे मामले की हकीकत एक लेटर में फिलहाल मामला हाई कोर्ट में चल रहा है...सच्चाई सामने आने में तो अभी थोड़ा वक्त लगेगा...लेकिन इतना तो साफ है कि घोटालेबाज पैसों की हेरा-फेरी के लिए कुछ भी कर सकते हैं....और इसके लिए वो बिग बी जैसी बड़ी शख्सियत को भी नहीं बख्शने वाले..

कोई टिप्पणी नहीं: