डुमका के हंसडीहा इलाके में सड़क के बीचों बीच पड़ी ये लाश एक जवान की है..जिसकी बेरहमी से हत्या कर उसकी लाश को हत्यारे यहां फेंककर फरार हो गए..वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो लाश की शिनाख्त हुई..पुलिस को पता चला कि मरने वाला शख्स प्रभात कुमार सोलंकी है जोकि नालंदा के मायर गांव का रहने वाला है..प्रभात की लाश के पास से पुलिस ने बीएसएफ जवान की वर्दी और एक आई कार्ड बरामद किया..जो कि प्रभात का ही था..पुलिस को अब तक साफ हो चुका था कि बीएसएफ की 14 बटालियन में तैनात कांस्टेबल प्रभात सोलंकी की हत्या कर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के मंसूबे से यहां फेंका गया है..
इन दिनों प्रभात की पोस्टिंग किशनगंज में थी..पुलिस को लाश के पास से एक पत्र भी बरामद हुआ..जिसमें प्रभात ने 40 दिन की छुट्टी का जिक्र किया है..और उसमें लिखा है कि वो छुट्टी के दिनों मे गिरिडीह जाने वाला है..प्रभात के जिस्म पर चोट के निशान मिले है..साथ ही उसके एक हाथ को बड़ी की बेदर्दी के साथ काटा गया है..पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि किसने और क्यों प्रभात की हत्या की..
पुलिस को अंदेशा है कि प्रभात की हत्या कर उसकी लाश को यहां लाकर फेंका गया है..फिलहाल पुलिस ने मामले की जानकारी प्रभात के परिवार वालों को दे दी है..और मामले की बारिकी से छानबीन कर रही है..लेकिन बीएसएफ जवान के कत्ल की वारदात से इलाके के लोग खौफजदा है..हर किसी के जहन में बस एक ही सवाल है कि किसने और क्यों किया प्रभात का कत्ल..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें