10 फ़रवरी 2011

जानी दुश्मन..जेल से दी सुपारी

वो दोनों जेल में बंद हैं..फिर भी रच रहे हैं खौफनाक साजिश..सलाखों के पीछे होने के बावजूद निभा रहे हैं दुश्मनी..जी हां धनबाद पुलिस की गिरफ्त में आए ये दो शातिर इसी बात को पुख्ता करते हैं..असल में पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को फहीम खान नाम के शख्स की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है..इन दिनों धनबाद के वासेपुर का रहने वाला फहीम धनबाद मंडल कारगार में बंद है..उसपर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती जैसे कई संगीन इल्जाम है..वहीं वासेपुर के रही रहने वाले साबिर से फहीम की जाति दुश्मनी है..दोनों एक दुसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं..साबिर भी कई आपराधिक मामलों में झारखंड की हजारीबाग जेल में कैद है..लेकिन फिर भी दोनों आए दिन वारदातों को अंजाम देते हैं..और एक दुसरे के गिरोह के गुर्गो को मारने की साजिश रचते हैं...
इस बार साबिर की साजिश फहीम को ठिकाने लगाने की थी..साबिर ने अपने एक रिश्तेदार फिरदोश की मदद से बिहार से दो शॉर्प शूटरों को बुलाया..और फहीम को पेशी के दौरान कत्ल कराने की साजिश रची..लेकिन बीते बुधवार जब ये लोग धनबाद कोर्ट परिसर में रेकी करने गए तो गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा..पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, सात जिंदा कारूतस, दो मोबाइल फोन और करीब 2200 रूपये बरामद किए..
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर साबिर के नापाक मंसूबों पर तो पानी फेर दिया..लेकिन अब पुलिस ये पता लगाने में लगी है कि साबिर जेल में बंद होते हुए भी कैसे इन लोगों के संपर्क में था..साथ ही पुलिस ये भी पता लगा रही है कि साबिर के गिरोह में और कौन कौन लोग शामिल है जो उसकी गैर मौजूदगी में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं..

कोई टिप्पणी नहीं: