नेटवर्किंग वेबसाइट आजकल लोगों की बाचतीच का एक मुफीद जरिया बन चुकी हैं लेकिन सोशल नेटवर्किंग साइट आपकी बर्बादी का सबब भी बन सकती हैं..क्योंकि अलीगढ़ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है...जहां एक लड़की की फोटोग्राफ वेबसाइट से हैक कर...उसे एडिट कर...अश्लील बना दिया गया...औऱ फिर उस अश्लील फोटो के जरिये लड़की को ब्लैकमेल किया गया...हैरत की बात देखिये कि जब हैकर्स लड़की को ब्लैकमेल करने में नाकाम रहे तो उन्होंने अश्लील तस्वीरों को यू ट्यूब पर अपलोड कर दिया...दौड़ती भागती जिंदगी में लोग इतने व्यस्त है कि उन्हें अपने जानकारों से संपर्क बनाने और उनसे बातचीत करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स का सहारा लेना पड़ रहा है.. लोगों के लिए फेसबुक, ऑरकुट, ट्विटर अत्यादि साइट्स एक बेहतर जरिया बनकर सामने आई हैं... लेकिन अब तक आप इन साइट के फायदे ही जानते होगें.. लेकिन यही सोशल नेटवर्किंग साइट आपकी जिंदगी तूफान खड़ा कर सकती है...आपकी जिंदगी में भूचाल ला सकती हैं..आपकी जरा सी लापरवाही आपको बदनाम कर सकती है.. असल में सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने खूबसूरत फोटो अपलोड करना एक छात्रा को महंगा पड़ गया.. अलीगढ़ की मंगलायतन यूनिवर्सिटी से पढाई कर रही एक छात्रा ने अपने कुछ फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपलोड कर दिए..जिन्हें यूनिवर्सिटी के ही दो छात्रों हर्षवर्धन और राहुल गुप्ता ने कॉपी किया ..और फिर उन्हें एडिट कर अश्लील बना दिया अश्लील फोटो तैयार करने के बाद दोनों छात्रों ने छात्रा को ब्लैकमेल करने की कोशिश की..लेकिन जब लड़की ने उनकी बात नहीं मानी तो दोनों ने वीड़ियो को यू ट्यूब पर अपलोड़ दिया..जिसे यूनिवर्सिटी के ही कई छात्रों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया.. आरोप है कि छात्रों ने लड़की को इसके बाद भी ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा और तीस लाख रूपये की मांग कर डाली.. ब्लैकमेंलिंग से परेशान होकर छात्रा के परिजनों ने मामले की शिकायत बन्ना देवी थाना पुलिस से की..पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुरंत वीडियो को यू ट्यूब से तो हटवा दिया..वैसे ये वारदात युवाओं के लिए सबक है..जो सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने फोटो और निजी बातें शेयर करते हैं..मुमकीन है कि अगर आपने वक्त रहते सबक ना लिया तो एक दिन आप भी किसी शातिर का शिकार बन जाएं..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें