और अब हम आपको दिखाते हैं कि दिल्ली में राह चलते आप कितने महफूज हैं... दिल्ली में सरेराह एक कारोबारी के नोटों से भरे बैग पर कुछ बदमाशों ने झपट्टा मारने की कोशिश की...लेकिन जब कारोबारी ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी... और बैग छीनकर फरार हो गये...जरा सोचिये कि जिस राजधानी में हर पल..हर मोड़ पर खौफ बरकरार हो..उसे आखिर क्राइम कैपिटल न कहा तो क्या कहा जाये...
दिल्ली में रहना जरा संभल कर.. यहां कदम कदम पर है खतरा.. क्योंकि दिल्ली अब नहीं रही दिलवालों की.. दिल्ली बन गई है क्राइम कैपिटल.. जी हां आए दिन दिल्ली में हो रही वारदात इस बात की तस्दीक करती हैं.. बीती रविवार रात बदमाशों ने एक बार फिर एक कारोबारी को अपना शिकार बनाया.. रोहिणी के सेक्टर आठ में रहने वाले इलैक्ट्रोनिक्स कारोबारी सुमित जैन को बाइक सवार बदमाशों ने लूट के इरादे से गोली मार दी.. वारदात बीती रविवार रात उस वक्त अंजाम दी गई जब सुमित जैन नाम का कारोबारी दिल्ली के मधुबन चौक स्थित अपनी दुकान से रात करीब साढे नो बजे घर लौट रहा था..उसके पास रुपयों से भरा एक बैग था...सुमित जैसे ही अपनी करोला कार से उतरा तीन बाइक सवार बदमाशों ने उससे बैग छिनने की कोशिश की.. जब सुमित ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे पहले तो पत्थरों से पीटा और बाद में गोली मार दी..
पेट में गोली लगने के बाद सुमित जमीन पर गिर पड़ा और बदमाश नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए..गोली की आवाज सुनकर परिजन को वारदात का पता चला और वो बाहर आए...सुमित को गंभीर हालत में भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया..हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि बैग में कितने रूपये थे..और इस बात का पता बदमाशों को कैसे चला ..
जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया... उससे साफ है कि बदमाशों को सुमित के बारे में पहले से ही जानकारी थी...उन्हें पता था कि सुमित के पास रुपयों से भरा बैग है....फिलहाल पुलिस ने लूटपाट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.. साथ ही पुलिस सुमित के भी खतरे से बाहर आने का इंतजार कर कर रही है... इस वारदात के आरोपी कब तक पुलिस की गिरफ्त में आते हैं कहना मुश्किल है लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.. औऱ लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर वो राजधानी में कितने सुरक्षित हैं...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें