25 दिसंबर 2010

बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूट-कीर्तिनगर

दिल्ली में अंजाम दी गई लूट की एक ऐसी वारदात..जिसने एक बार फिर..दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं....दिल्ली के कीर्ति नगर में कुछ बदमाशों ने एक महिला को बंधक बनाकर..उसके घर में जमकर लूटपाट की..और फिर बड़ी ही आसानी से फरार हो गये... हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली पुलिस..सांप निकल जाने के बाद लाठी पीट रही है
दिल्ली पुलिस की
फिर खुली पोल
बदमाशों ने राजधानी में
फिर की वारदात
बुजुर्ग को बंधक बनाकर
लूट लिए लाखों के जेवरात
राजधानी दिल्ली में बदमाशों ने पुलिस के दावों को ठेंगा दिखाते हुए एक बार फिर वारदात को अंजाम दे डाला.. इस बार मामला पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके का है.. जहां गुरूवार तड़के बेखौफ बदमाशों ने एक मोबाइल कंपनी के मैनेजर राहुल अग्निहोत्री के घर को निशाना बनाया... असल में राहुल अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं जबकि राहुल के माता पिता फर्स्ट फ्लोर पर.. परिजनों के मुताबिक गुरूवार तड़के दो बदमाश घर में दबे पांव दाखिल हुए.. इसी बीच फर्स्ट फ्लोर सो रहे एक बच्चे की आवाज सुनकर राहुल की मां की आंख खुल गई.. बदमाशों ने फोरन बुजुर्ग राहुल की मां को चाकू की नोंक पर बंधक बना लिया और उनसे पहने हुए सारे जेवरात निकलवा लिए..इतना ही नहीं बदमाशों ने अलमारी खुलवाकर लाखों के गहने भी लूट लिए.. जिसके बदमाश मौके से फरार हो गए..बुजुर्ग महिला के शोर मचाने पर मामले का खुलासा हुआ.. जानकारी पुलिस को दी गई..लेकिन पुलिस की लापरवाही का आलम देखिए की बदमाशों को तो गिरफ्तार कर ना सकी.. उल्टा परिवार को ही नसीहत दे डाली की मीडिया से बात करने पर मामला उल्टा पड़ सकता है.. फिलहाल पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश भी शुरु कर दी है.. लेकिन दिल्ली के कीर्ति नगर में हुई लूटपाट की ये कोई पहली वारदात नहीं है..इससे कुछ दिन पहले ही बदमाशों ने एच ब्लाक में रहने वाले एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर एचआर मैनेजर काम करने वाले शख्स के मासूम बेटे को बंधक बनाकर 20 लाख की लूट को अंजाम दिया था... ऐसे में पुलिस भले ही सुरक्षा व्यवस्था के लाख दावे करे लेकिन आए दिन हो रही वारदात पुलिस के दावों की पोल खोलकर रख देती है..

कोई टिप्पणी नहीं: