25 दिसंबर 2010

बदनाम मुन्नी और शीला की जवानी

घर में कोई फंक्शन हो...और गीत संगीत का बंदोबस्त न हो तो मजा फीका पड़ जाता है...और ज्यादातर लोग गीत संगीत भी मौजूदा दौर के हिसाब से ही सुनना पसंद करते हैं...आजकल मुन्नी की बदनामी और शीला की जवानी लोगों की खास पसंद बने हुए हैं.. लेकिन हम आपको बता दें..कि मुन्नी और शीला.. ये दोनों ही आपके फंक्शन में रंग में भंग डाल सकते हैं...
मुन्नी ऐसी बदनाम हुई की दुनिया देखती रह गई..लाखों दिलों को दीवाना कर गई मुन्नी..लेकिन इसके बाद आई शीला ने भी कम जलवे नहीं बिखरे..शीला की जवानी ऐसी छलकी की ये गीत लोगों की जुबां पर आ गया..लेकिन जरा सोचिए की लोगों को झुमने गाने पर मजबूर कर देने वाले ये गीत...क्या जानलेवा भी हो सकते हैं..तो आइये हम आपको दिखाते हैं दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से ऐसी वो खबर जिसमें मुन्नी की बदनामी और शीला की जवानी एक परिवार को बेहद महंगी पड़ गई.hold... असल में हुआ यूं कि बीती गुरूवार रात ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके के राजपुर कलां गांव में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी.. जन्मदिन गांव के ही कुलदीप सिंह के पौते का था.. लिहाजा खाने पीने के साथ डीजे का इंतजाम भी किया गया था.. मेहमान डीजे की धुन पर थिरक रहे थे.. मेहमानों की ख्वाहिश पर डीजे मास्टर ने मुन्नी बदनाम हुई और शीला की जवानी गीत को भी बजा दिया.. बस फिर क्या था.. इन गीत से नाराज पड़ोस के ही कुछ दबंग लड़के पार्टी में आ धमके और पार्टी में थिरक रहे लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी.. इस घटना में छह लोग घायल हो गए.. जिन्हें बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है..
रंग में भंग डालने की बड़ी वजह थी शीला की जवानी गीत का डीजे पर बजाना..असल में पड़ोस में रहने वाले एक युवक की पत्नी का नाम शीला है.. जब ये गीत डीजे पर बजने लगा तो पड़ोसी का गुस्सा भड़क उठा और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पार्टी में मेहमानों पर हमला कर दिया.. वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हैं..वहीं दबंगों से पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है..पुलिस आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कर रही है..लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब शीला की जवानी या मुन्नी की बदनामी को लेकर किसी परिवार पर आफत टूटी हो..पहले भी ऐसे ही कई मामले सामने आ चुके हैं... ऐसे में देखने वाली बात होगी कि जो गीत लाखों लोगों के दिलों को बहला रहे हैं वो और कितने लोगों के लिए जानलेवा साबित होंगे...

कोई टिप्पणी नहीं: