14 सितंबर 2017

पांच हजार रुपये नहीं लौटाए तो तांत्रिक का कत्ल कर दिया

इलाहाबाद। थाना मेजा में एक सितंबर को मिली  सुन्दर लाल नाम के व्यक्ति की लाश के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक झाड़-फूंक और ओझागिरी का काम करता था। उसकी हत्या की वजह बीमारी ठीक करने के लिए रुपया लिये जाने के बावजूद मरीज का ठीक नहीं होना रही। सुन्दर लाल ने अमित कुमार पुत्र लक्ष्मीकान्त की पत्नी को झाडफूक करके सही करने के लिए पाॅच हजार रूपये लिए थे लेकिन वह सही नही हुआ तो मोनू व अमित कुमार ने सुन्दर लाल से अपने पैसे वापस मांगने लगे न देने पर इन लोगों ने दिनांक 31.08.17 को फोन करके सुन्दरलाल को डाबर पुलिया पर समय 06ः00 बजे शाम बुलाया सुन्दर लाल डाबर पुलिया पर समय से पहुचा और वहाॅ पर उसे अमित उर्फ लक्ष्मीकान्त मोनू उर्फ बबोल व राजेन्द्र प्रसाद मिले और उसे झाड फूक करने के बहाने अपनेसाथ मोटर साइकिल पर ले गये और रात में भइया के जगंल में उसकी हत्या कर दी। हत्यारों के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है। तीनों हत्यारों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्र0नि0 शिवसागर पाण्डेय मेजा, का0 रामधनी, का0 माेतीलाल, का0 अवधेश सोनकर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद इलाहाबाद ने उचित ईनाम देने की घोषणा की है।

शातिर बदमाश अवैध हथियारो सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे


सोनीपत। जिले के स्पैशल स्टाफ सोनीपत पुलिस ने शातिर बदमाश को अवैध हथियारों सहित को गिरफतार किया हैं। गिरफतार आरोपी सुनिल उर्फ मुण्डा पुत्र बलबीर निवासी मोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है। 
        इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि स्पैशल स्टाफ सोनीपत प्रभारी उ0नि0 सत्यवान के निर्देशानुसार स0उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह कल सांय अपनी पुलिस पार्टी के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज मे मोहाना की सीमा में मौजूद था कि इन्हे एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान सुनिल उर्फ मुण्डा पुत्र बलबीर निवासी मोहाना के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से दो अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व एक जीन्दा कारतूस मिला। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना मोहाना में अभियोग दर्ज किया गया। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है। 
                अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराधों की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि वर्ष 2008 में लडाई झगडे के मामले में, वर्ष 2012 में हत्या प्रयास के मामले में, वर्ष 2013 में हत्या के मामले में, वर्ष 2016 में अवैध हथियार के मामले में थाना मोहाना पुलिस द्वारा वर्ष 2016 में अवैध हथियार के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा व वर्ष 2017 में लडाई झगडे के मामले में थाना मोहाना पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

दिल्ली में पिटाई का बदला लेने के लिए की थी हत्या


दिल्ली। हजरत निजामुद्दीन थाना इलाके में पांच सितंबर को हुई जावेद नाम के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह पिटाई का बदला लेना बताया गया है। वारदात में शामिल तीसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। 
     दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि लोधी रोड स्थित अमीर खुसरो पार्क में जावेद का शव बरामद किया गया था। उसकी हत्या की गई थी। हत्यारों ने मोटे डंडे से पीट-पीटकर जावेद की जान ली थी। इस मामले में हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी हरचरण वर्मा के निर्देशन और इंस्पेक्टर सीएल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि चार सितंबर को जावेद और उसके भाई आबिद उर्फ जग्गा ने मिलकर कलीम उर्फ असलम की पिटाई की थी। 
     पुलिस ने इसी दिशा में मामले की जांच को आगे बढ़ाया और एक सूचना के आधार पर कलीम और इस्लाम उर्फ शानू को गंदा नाला, लाला लाजपतराय मार्ग के पास  से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने जावेद की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया। कलीम ने बताया कि चार सितंबर को दिन में आबिद और उसके भाई जावेद ने उससे मारपीट की और मोबाईल फोन तथा साढ़े तीन हजार रुपये छीन लिये। कलीम पिटाई का बदला लेना चाहता था। संयोग सेउसी रात जब वह पार्क मेंबैठकर अपने साथियों आबिद उर्फलंबू तथा इस्लाम उर्फ शाने के साथ शराब पी रहा था, जावेद ने पार्कमें प्रवेश किया। लंबू ने जावेद को देख लिया और कलीम को सूचित कर दिया। कलीम ने तुरंत जावेद को घेर लिया। आबिद पार्क के गेट के पास चला गया ताकि कोई और आदमी अंदर न आ सके और कलीम तथा इस्लाम ने एक मोटे डंडे से जावेद की पीट-पीटकर हत्या कर दी। 
    पुलिस ने आबिद उर्फ लंबूकी तलाश की जा रही है।

दिल्ली की असली पुलिस ने नकली डॉन को पकड़ा

दिल्ली। दिल्ली तथा देश भर के उद्योगपतियों को जान से मारने की धमकी देकर धन वसूलने वाले नकली डाॅन को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रीवा के जंगल से धर दबोचा है। नकली डाॅन की तलाश मुंबई, हरियाणा तथा चंडीगढ़ पुलिस को भी थी। डाॅन को ट्रैप मनी के साथ पकड़ा गया।
     अपराध शाखा अंतर्गत इंटर स्टेट सेल के उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि अपराध शाखा थाने में पश्चिम दिल्ली के एक बिजनेसमैन नेउसके सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर करोड़ों रुपये की मांग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। बिजनेसमैन ने शिकायत में बताया कि उसे मोबाईल फोन पर धमकियां दी जा रही हैं। साथ उसने यह भी बताया कि फोनकर्ता खुद को कुख्यात डाॅन रिजवान खान बताता है।
    इस मामले की जांच के लिए इंस्पेक्ट सुनील कुमार के नेतृत्व तथा एसीपी संजय सहरावत के निर्देशन में गठित टीम ने पता लगाया कि धमकी भरी काॅल्स रीवा, मध्यप्रदेश से की जा रही थीं। साथ ही यह भी पता चला कि एक ही फोन नंबर से देश के कई हिस्सोंमें इस तरह की काॅल्स की गई हैं। 
     कथित रिजवान खान को पकड़ने के लिए गठि त टीम ने रीवा में जा डेरा जमाया और यहां पता लगा कि काॅल्स की लोकेशन रातेहारा है। आखिर पुलिस ने काॅलर से संपर्क साध कर पश्चिम दिल्ली के बिजनेसमैन से मांगे रुपये देने की डील उसी के बीहाॅफ पर फिक्स की। काॅलर ने रुपया लेने के लिए कई तरह की सावधानियां बरतीं। 10-11 सितंबर की रात का समय देकर वह आया ही नहीं। अंत में सुबह करीब पौने चार बजे वह दिखाई दिया और जहां रकम रखी गई थी उसे ले जाने लगा। इसी समय वहां छिपी बैठी पुलिस टीम इंतजार कर रही थी। पुलिस ने उसे दबोच लिया। 
     पुलिस के अनुसार रिजवान खान असल में प्रणय तिवारी नाम का 27 साल का युवक है जो आसान तरीके से करोड़पति बनने के लिए प्रयास कर रहा था। वह एंबियेंस माॅल, वसंत कुंज में काम करता था। इसी दौरान ग्राहकों द्वारा भरे जाने वाले फार्म में उनकी डिटेल्स तथा फोन नंबर उसे मिल गये थे। बहुत सारे लोगों की डिटेल्स इकट्ठा करके वह नौकरी छोड़कर चला गया और अपने पास उपलब्ध आंकड़ों का मिसयूज करके लोगों को धमकाने लगा।

सोनीपत में अवैध हथियारों के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

सोनीपत। जिले की सीआईए स्टाफ सोनीपत पुलिस ने शातिर बदमाश को अवैध हथियारों सहित गिरफतार किया हैं। गिरफतार आरोपी राहुल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी राजपुर जिला सोनीपत का रहने वाला है। 
        इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि सीआईए स्टाफ सोनीपत में नियुक्त स0उ0नि0 इन्द्रजीत कल सांय अपनी पुलिस पार्टी के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज मे गन्नौर रोड लल्हेडी की सीमा में मौजूद था कि इन्हे एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान राहुल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी राजपुर के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व एक जीन्दा कारतूस मिला। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना गन्नौर में अभियोग दर्ज किया गया।
                अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराधों की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि नवम्बर 2016 में प्रदीप उर्फ भगता निवासी राजलूगढी की अपने साथियों के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर बाद मे शव को हिमाचल प्रदेश में डाल दिया था।  पाचं दिन पहले अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर रोहणा स्थित पैट्रोल पम्प लूटने की घटना को अन्जाम दिया था।  गांव अगवानपुर में गोली मारने की घटना को अन्जाम दिया था  व उसी दिन गांव राजपुर में निशांत नाम के युवक को गोली मारने की घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को आज न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की गहनता से विवेचना जारी हैं। 

दिल्ली में दोस्त को ईंट से पीट-पीटकर मार डाला

दिल्ली। उत्तर-पूर्वी जिला अंतर्गत हर्ष विहार में एक युवक की उसके साथी ने ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह मामूली विवाद बताया गया है।
    पुलिस उपायुक्त डाॅक्टर अजय कुमार सिंगला ने बताया कि जेल रोड स्थित एक जीन फैक्ट्री में कार्यरत राम नाम कर्मचारी का शव 12 सितंबर को खून से लथ-पथ हालत में बरामद किया गया। जांच में पता चला कि राम कारखाना परिसर में ही लक्ष्मण आरैर ललित नाम के युवकों के साथ ही रहता था। 
     वारदात वाली रात ललित और राम के बीच किसी मामूली बात पर विवाद हो गया। लक्ष्मण नेबीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उनके न मानने पर जाकर सो गया। बाद मेंललित द्वारा राम की एक ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 

चोरी का एलईडी बेचने जा रहे थे, धरे गये


दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम जिला अंतर्गत बिंदापुर थाना पुलिस ने दो सेंधमारों को गिरफ्तार किया है। उन्हें उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे चोरी का एलईडी बेचने के लिए जा रहे थे। सेंधमारों के कब्जे से चोरी का टीवी और दो लैपटाप भी बरामद किये गये हैं। 
    अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि अगस्त माह में राजापुरी इलाके में हुई सेंधमारी की एक वारदात के मामले में राजकुमार और कमल को गिरफ्तार किया गया है। वारदात सीसीटीवी कैमरे मेंकैद हो गई थी जो सेंधमारों की पहचान करने में मददगार साबित हुई। दोनों को उस समय दबोचा गया जब वे चुराए गए एलईडी को बेचने के जा रहे थे।

दिल्ली से धरे गए वाहन चोर, पांच बाइक्स व एक कार मिली


दिल्ली। बाहरी जिला पुलिस अंतर्गत स्पेशल स्टाफ ने कुख्यात लुटेरे और वाहन चोर सरगना कर्मबीर उर्फ शौकीन को उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लोगों के कब्जे से चोरी की एक कार व पांच मोटरसाईकिलें तथा अन्य सामान बरामद किया गया है। 
     पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कर्मबीर और उसके तीन साथियों रोहित उर्फ कालू तथा आकाश उर्फ अंकुर और सौरभ उर्फ कालू को जैन नगर से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे चोरी की कार में जा रहे थे। उनके कब्जे से चोरी के वाहनों के अलावा तेरह महंगे मोबाईल फोन भी बरामद किये गये हैं। इसके अलावा लैपटाप और कम्प्यूटर आदि भी उनके पास से जब्त किये गये हैं।

हत्या के प्रयास का आरोपी कबड्डी खिलाड़ी गिरफ्तार


दिल्ली। अंबेडकरनगर थाना इलाके में दस जुलाई को एक कबड्डी खिलाड़ी को गोली मार कर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल के अलावा दो कारतूस भी बरामद किये गये हैं। गिरफ्तारी डीडीए पार्क, मदनगीर से की गई। 
      पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि गौरव झरेड़ा गिरोह के सक्रिय सदस्य और कबड्डी खिलाड़ी अविनाश को गोली मारने के सह आरोपी अमित उर्फ कन्नू को गिरफ्तार किया गया है। दस जुलाई को यह अपने एक नाबालिग साथी के साथ एक पार्क में कबड्डी मैच देख रहा था। दोनों टीमों के बीच कुछ विवाद होने पर कन्नू ने गालियां देनी शुरू कर दीं। इस पर अविनाश ने आपत्ति की तो कन्नू के नाबालिग साथी .ने पिस्टल निकाल कर उसे गोली मार दी। गोली चलने से बाकी सारे खिलाड़ी भाग गये। 
    इसके बाद हवा में तीन फायर करने के बाद दोनों बदमाश भी वारदात स्थल से फरार हो गये।