मौत जितनी दर्दनाक होती है उतनी ही खौफनाक भी.... कहते हैं कि मौत ने जिसे एक बार अपने आगोश में लिया उसका दोबारा जिंदा होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है... ऐसे में अगर कोई शख्स मरने के बाद दोबारा जिंदा लौट आए....तो उसे आप क्या कहेंगें... क्या ऐसा हो सकता है... जाहिर है यकीन करना थोडा मुश्किल है लेकिन हम आपको बता दें ऐसा हुआ है,... इस दुनिया में एक शख्स ऐसा भी है जो मरकर लौटा है जिंदा...ज़रा सोचिए उस शख्स के बारे में.. जिसे मौत ने अपने आगोश में ले लिया हो...जिसका वजूद ही इस दुनिया में ना हो.. हजारों लोगों की मौजूदगी में जिसे.. कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया हो....जिसे हर कोई मुर्दा मान चुका हो... लेकिन वही शख्स जिंदा हो जाए.. वो आपसे बातें करें.... आपके बारे में सबकुछ जानता हो.. उसे आप क्या कहेंगें... अब तक का सबसे बड़ा चमत्कार या फिर आंखों का धोखा... जवाब देना थोडा मुश्किल है.. लेकिन नामुमकिन नही.. क्योंकि ऐसा हुआ है.. उसे हजारों लोगों की मौजूदगी में दफन किया गया लेकिन वो उन्हीं लोगों के सामने दोबारा लौट आया है.. यकीन ना आए तो इस नौजवान को देखिए.. लोगों की भीड़ से घिरा ये है मुस्तफा.. वही मुस्तफा जिसे सात साल पहले मरा समझकर लोगों ने दफना दिया था....लेकिन आज ये जिंदा है.. लोगों से बातें कर रहा है.. अपनी जिंदगी के हर राज आज भी इसे बखूबी याद है.. मुस्तफा की मौत की दास्तां अजीब है... मुरादाबाद के संभल में मुस्तफा अपने परिवार के साथ रहता था...एक दिन मुस्तफा के पूरे शरीर में अचानक दर्द होने लगा..घरवाले उसे अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने बताया कि मुस्तफा को सांप ने काट लिया है....सांप के काटने की बात सुनकर परिजनों के पैरों तले से मानो जमीन खिसक गई... और फिर वही हुआ जिसका परिवार को डर था। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मुस्तफा को मृत घोषित कर दिया गया। ये सब आज से ठीक सात साल पहले हुआ था। चौदह साल के बेटे की मौत की खबर ने पूरे परिवार को तोडकर रख दिया....मुस्तफा की मौत के बाद उसके शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया।
सात साल बाद एक बार फिर मुस्तफा अपने परिवार के साथ है। भला एक परिवार इससे ज्यादा और क्या चाहेगा... मौत को मात देकर लौटे मुस्तफा के घर आने से परिवार के लोग खुश है...लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर जिसे मरा समझकर लोगों ने दफना दिया...वो आखिर अब जिंदा कैसे लौटा...वो सात साल तक कहां रहा....उसकी जिंदगी कैसे और किन हालातों में बची...जी हां ये वो सनसनीखेज सवाल हैं जिसने मुस्तफा की कहानी को बना दिया है उत्तर प्रदेश की सबसे रहस्यमयी दास्तान...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें