नरेला, नई दिल्ली।। दौरे पर आए डीसीपी की आवभगत करना नरेला थाना प्रभारी को महंगा पड़ गया। उसे तुरंत प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया गया। विभागीय कार्रवाई की अन्य वजहें जनता के प्रति थाना पुलिस का गैर जिम्मेदाराना रवैया और कार्य में अनियमितताएं बताई गई हैं। उपायुक्त ने थाना प्रभारी के निलंबन की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त भोलानाथ जायसवाल नरेला थाना के औचक निरीक्षण पर आए थे। उनके थाने में आने के जरा देर बाद ही स्थानीय पुलिस ने इलाके के एक मशहूर हलवाई की मिठाईयों आदि से उनकी सेवा करनी शुरू कर दी। आवभगत मामले में पुलिस की तत्परता देखकर उपायुक्त आग-बबूला हो गए और उन्होनें थाने का रिकॉर्ड चेक करना शुरू कर दिया। हत्या तथा लूट आदि के कई मामलों में प्रगति ना देख उन्होनें इलाके के घोषित अपराधियों के संबंधी में जानकारी मांगनी शुरू कर दी। इस मामले में भी थाना प्रभारी से जवाब देते ना बना। इस पर सख्त कदम उठाते हुए डीसीपी ने थाना प्रभारी सतीश दहिया को तुरंत प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया। उल्लेखनीय है कि गत माह डीसीपी के जनता दरबार के दौरान थाना पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज डीसीपी ने अपने मोबाईल फोन का नंबर लोगों को नोट करवाकर सीधे शिकायत करने को कह दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें