22 जुलाई 2011
आतंक के मासूम हथियार
ये खबर दुनिया भर के मां-बाप के माथे पर शिकन ला सकती है..हर मां-बाप को परेशान कर सकती हैं..क्योंकि उनके बच्चों पर अब आतंकियों की नजर पड़ चुकी है..आतंकी अब बच्चों को जेहाद के नाम पर उकसाने की साजिश रच रहे हैं..इसके लिए अल-कायदा ने हथियार बनाया है कार्टून फिल्म्स को..जी हां..अल-कायदा एनिमेटिड कार्टून फिल्मों के जरिए मासूम बच्चों के दिलो दिमाग में आतंक भरना चाहता है..अल-कायदा चाहता है कि बच्चों को आतंक की फिल्म दिखाकर उनके दिमाग को अपने काबू में किया जा सके..अलकायदा के आतंकियों को बखूबी मालूम है कि कार्टून फिल्म मासूम बच्चों के दिलो दिमाग पर किस कदर छा जाती हैं..बस इसी बात का फायदा अलकायदा उठाना चाहता है..इसके लिए अल-कायदा ने एक एनिमेटिड फिल्म तैयार कराई है.. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मासूम बच्चें जेहाद के नाम पर खून बहा सकते हैं..वो कैसे ट्रेनिंग लेकर कत्लेआम मचा सकते हैं..इस फिल्म को अबु अल लैथ एल येमन ने तैयार किया है...इतना ही नहीं अलकायदा ने अपनी जेहाद नाम से जारी एक वेबसाइट पर आतंक फैलाने की खातिर बच्चों के लिए तैयार की गई फिल्म का जिक्र किया है..और साफ लफ्जों में लिखा है कि बच्चों को अपने संगठन में भर्ती करने के लिए ऐसा किया गया है..वेबसाइट पर कुछ तस्वीरें भी जारी कि गई हैं..अलकायदा अच्छी तरह जानता है कि बच्चों को दिलो दिमाग में जेहाद की बात भरकर वो आतंक में उनका इस्तेमाल कर सकता है..और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में धमाके करा सकता है..वेबसाइट पर अरबी भाषा में कुछ निर्देश भी दिए गए हैं..मंसूबा खौफनाक है..और लादेन की मौत के बाद अलकायदा पहले ही बौखलाया हुआ है..लिहाजा अल-कायदा किसी भी सूरत में दुनिया को दहलाना चाहता है..
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
लो तेंदुआ आ गया---- बाहरी दिल्ली के जिंदपुर गांव में कुछ दिन पहले अचानक एक तेंदुआ दिखने से इलाके में हडकंप मच गया। जैसे ही लोगो को तेंदुए के...
-
दोस्तों हैडिंग पढकर आप यही सोच रहे होंगे कि क्या बेहूदा सवाल है, क्या कभी भय बिक सकता है और कैसो। लेकिन यह पूर्ण रूप से सच है। आज भार त के ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें