11 अगस्त 2011

तीन दुकानों के ताले टूटे, पत्रकार का लैपटॉप, कैमरा चोरी

नरेला थाना इलाके में चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों के ताले तोड़कर हजारों रूपये के माल और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात पुलिस कालोनी के सामने स्थित एक प्लाजा में हुई। एक अन्य मामले में अज्ञात बदमाश एक पत्रकार की कार का शीशा तोडकर लैपटॉप, कैमरा तथा टाटा फोटोन और कैसेट्स आदि उड़ा ले गए। वारदात दिन में करीब ग्यारह बजे अति व्यस्त नरेला टर्मिनल पर हुई।

जानकारी के मुताबिक पॉकेट-9, सेक्टर ए-5, नरेला उपनगर स्थित एक प्लाजा की तीन दुकानों पर रात में सेंधमारों ने धावा बोल दिया। दुकानों के शटर तोड़कर सेंधमार हजारों रूपये नकद तथा मोबाईल फोन और कंप्यूटर आदि उड़ा ले गए। सेंधमारी का पता गुरूवार सुबह चला जब किसी व्यक्ति ने दुकानदारों को उनकी दुकानों के शटर टूटे होने की सूचना दी। जिन दुकानों को सेंधमारों ने निशाना बनाया वे पुलिस कालोनी के सामने बनी हुई हैं।

एक अन्य वारदात नरेला बस टर्मिनल पर हुई। जिसमें अज्ञात चोर एक समाचार चैनल के रिपोर्टर राजेश खत्री की कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा लैपटॉप तथा कैमरा आदि निकाल ले गए। कार मालिक गाड़ी को अपने भाई की दुकान के सामने खड़ी करके एटीएम से पैसा निकलवाने के लिए गया। दस मिनट बाद जब खत्री वापस आया तो उसे वारदात की जानकारी मिली। मामलों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: