10 मई 2011

कांस्टेबल या कार चोर..

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने मनोज कुमार नाम के शख्स को दिल्ली में कार चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है..पुलिस ने मनोज के साथ उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया..पुलिस के मुताबिक मनोज हरियाणा पुलिस का सिपाही है..और इन दिनों गुड़गांव के सिटी थाने में तैनात है.. मनोज ने जनकरी पुरी डिस्ट्रिक सेंटर के पार्किंग अटेंडेंट के साथ मिलकर वाहन चोरों का गिरोह तैयार कर रखा था..
वाहनों चोरों का ये शातिर गिरोह बीते कई महीनों से सिलसिलेवार तरीके से गाड़ियों और बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था.. बीती 18 अप्रैल को जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर से एक कार चोरी हुई..पुलिस इसी केस की तफ्तीश में जुटी थी..इसी बीच पुलिस के हाथ लगी पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जिससे इस गिरोह की सारी हकीकत सामने आ गई..
मणिशंकर ने पुलिस के सामने सारी हकीकत तोते की तरह उगल दी.. उसने खुलासा किया कि वाहन चोरी में हरियाणा पुलिस का कांस्टेबल मनोज और दो अन्य लोग शामिल हैं..जिन्हें पुलिस ने अलग अलग इलाकों से गिरफ्तार कर लिया..जबकि मनोज को पुलिस ने गुड़गांव से अपने शिकंजे में लिया...
चुंकि इस बदमाश कंपनी का सरगना हरियाणा पुलिस का एक सिपाही था लिहाजा इस कंपनी के लोगों का ये गुरुर था कि वो पुलिस के शिकंजे से बचते रहेंगे लेकिन सीसीटीवी फुटेज बन गई इनकी गिरफ्तारी का सबब

कोई टिप्पणी नहीं: