09 अगस्त 2009
आतंक का साया
लश्कर ए तैयबा के बाद अब हिजबुल मुजाहिदीन ने दिल्ली में अपने आतंकी भेज कदम जमाने शुरू कर दिए हैं।इन आतंकवादियों को सीधे आदेश मिलता है हिजबुल चीफ हाफिज मोहम्मद सईद से।ये खुलासा किया है हिजबुल के दो आतंकवादियों ने जिन्हे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ६ अगस्त की रात गिरफ्तार किया।इन आतंकवादियों के निशाने पर दिल्ली में कौन कौन सी जगह थी इस बात की तफ्तीश पुलिस कर रही है।एक तरफ लश्कर का गुर्गा तो दूसरी तरफ हिजबुल मुजाहिदीन के दो एजेंट। दोनों का मकसद एक था ....दिल्ली में तबाही मचाना। भले ही खूंखार आतंकवादी मोहम्मद उमर मदनी सलाखों के पीछे है॥लेकिन उसके गुर्गे और दूसरे आतंकवादी संगठन दिल्ली में आतंक मचाने के लिए अपने नापाक मंसूबों में लगे हैं। दिल्ली मे मौत का खेल खेलने के लिए दो आतंकी तो पहले ही घुस चुके थे। अभी वो दिल्ली की सड़कों के चक्कर ही लगा रहे थे कि स्पेशल सेल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले ये लोग दिल्ली में भारी तबाही मचाने के मकसद से आए। तबाही कहां और कैसे मचानी है इसका सीधा आदेश इनका खूंखार आका सैयद सलाउद्दीन दे रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो आतंकी दिल्ली में घुस चुके है और स्वतंत्रता दिवस से पहले किसी बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। दिल्ली पुलिस के लिए इससे बडा झटका और क्या हो सकता था पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कि और फिर खौफनाक मंसुबो के साथ दिल्ली आए जावेद और आसिफ नाम के दोनो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी मंशा दिल्ली के इलाकों से वाकिफ होने का था। लेकिन ये स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने आतंकियों के पास से दो एके 47, दो हैंड ग्रेनेड और कुछ नकली आई कार्ड भी बरामद किये। पुलिस की माने तो ये लोग पिछले कई सालों से ये युवाओं को धर्म के नाम पर भड़का रहे थे। गिरफ्तार किए गए दोनो आतंकियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से इन्हे 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पुलिस इस दौरान इनके नेटवर्क और पाकिस्तानी आकाओं के बारे में पूछताछ करेगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
लो तेंदुआ आ गया---- बाहरी दिल्ली के जिंदपुर गांव में कुछ दिन पहले अचानक एक तेंदुआ दिखने से इलाके में हडकंप मच गया। जैसे ही लोगो को तेंदुए के...
-
दोस्तों हैडिंग पढकर आप यही सोच रहे होंगे कि क्या बेहूदा सवाल है, क्या कभी भय बिक सकता है और कैसो। लेकिन यह पूर्ण रूप से सच है। आज भार त के ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें