यू-ट्यूब पर रोमांच से भरी हॉरर वेब सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। यू ट्यूब पर मौजूद ब्लू फैक्टर्स नाम के चैनल पर इसके एपिसोड अगले कुछ दिनों में अपलोड़ किये जाएंगे जिन्हें आप इस यू-ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस फिल्म में कलाकारों से लेकर डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर सभी युवा है। जिन्होंने कड़ी मेहनत और समझ के साथ इस वेब-सीरिज को तैयार किया है। साथ ही इसमें स्पेशल इफेक्ट पर बेहतरीन काम किया गया है।
वारदात
18 अप्रैल 2018
यू-ट्यूब पर लखनऊ के युवाओं का दिखेगा जलवा, हॉरर फिल्म का ट्रेलर रिलीज
यू-ट्यूब पर रोमांच से भरी हॉरर वेब सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। यू ट्यूब पर मौजूद ब्लू फैक्टर्स नाम के चैनल पर इसके एपिसोड अगले कुछ दिनों में अपलोड़ किये जाएंगे जिन्हें आप इस यू-ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस फिल्म में कलाकारों से लेकर डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर सभी युवा है। जिन्होंने कड़ी मेहनत और समझ के साथ इस वेब-सीरिज को तैयार किया है। साथ ही इसमें स्पेशल इफेक्ट पर बेहतरीन काम किया गया है।
17 अप्रैल 2018
दो शेरो की प्रेरक कहानी आपकी सोच बदल डालेगी
20 नवंबर 2017
भारत में भय भी दुकानों पर बिकता है ! बोलो खरीदोगे ?
दोस्तों हैडिंग पढकर आप यही सोच रहे होंगे कि क्या बेहूदा सवाल है, क्या कभी भय बिक सकता है और कैसो। लेकिन यह पूर्ण रूप से सच है। आज भारत के विभिन्न शहरों में ऐसे तमाम बाबा, ओझा और तांत्रिक बैठे हैं जो डर को खुलेआम बेच रहे हैं। इससे उन्हें रोजाना लाखों रुपये की कमाई भी होती है।
कैसे बिकता है भय ?
कारोबार में तरक्की, दुश्मन से छुटकारा, वशीकरण और लव मैरिज । ऐसे दुनियाभर के विज्ञापन आपको समाचार पत्रों और ऑनलाइन दिख जायेंगे। यहां दावा किया जाता है कि आपकी हर समस्या का समाधान है। ऐसे दावे किये जाते हैं कि इन बाबाओं के किये तंत्र-मंत्र को कोई काट नहीं सकता। जब कोई इनके पास पहुंचता है तो उसे भूत-प्रेत और काले जादू का भय दिखाया जाता है। इनके चक्कर में फंसकर आदमी अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई लुटान लगता है।
भय का कारोबार कितना बड़ा ?
राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न शहरों में बाबा-तांत्रिक अपनी दुकान जमाये बैठे हैं। कई तो फोन पर समाधान करने का दावा करते हैं। इसके एवज में उनके बैंक एकाउंट में एक निश्चित पैसा जमा करना होता है। इसके अलावा कई अपने अड्डे पर बुलाता हैं। औसतन एक बाबा पहला मुलाकात के लिए 2100 से 5100 रुपये वसूलता है। सिर्फ दिल्ली में ही ऐसे 100 से ज्यादा तांत्रिक बाबा अपनी दुकान चला रहे हैं। जिनके पास रोजाना 10 से 12 लोग पहुंचते हैं। इस हिसाब से सिर्फ दिल्ली में ही भय का कारोबार प्रतिदिन 50 लाख के पार पहुंच जाता है।
पढे लिखे लोग भी फंस रहे
इस लेख का उद्देश्य अंधविश्वास को बढावा देना नहीं है, लेकिन भय के इस जाल में पढे लिखे लोग भी फंस रहे हैं, जिनका एक बार में ही ऐसा ब्रेनवॉश कर दिया जाता है कि वह फिर बाहर नहीं निकल पाते। अबतक ऐसे कई मामले सामने आए जब किसी तांत्रिक ने परिवार को ऊपरी साये से छुटकारा दिलाने के नाम पर उनके घर की इज्जत की लूट ली।
काले जादू को लेकर क्या कहता है कानून
महाराष्ट्र भारत में ऐसा राज्य है जहां जादू-टोने के नाम आर्थिक या शारीरिक शोषण के खिलाफ कानून बनाया गया है, ऐसा करने पर सात साल की सजा का प्रावधान है।
14 सितंबर 2017
पांच हजार रुपये नहीं लौटाए तो तांत्रिक का कत्ल कर दिया
इलाहाबाद। थाना मेजा में एक सितंबर को मिली सुन्दर लाल नाम के व्यक्ति की लाश के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक झाड़-फूंक और ओझागिरी का काम करता था। उसकी हत्या की वजह बीमारी ठीक करने के लिए रुपया लिये जाने के बावजूद मरीज का ठीक नहीं होना रही। सुन्दर लाल ने अमित कुमार पुत्र लक्ष्मीकान्त की पत्नी को झाडफूक करके सही करने के लिए पाॅच हजार रूपये लिए थे लेकिन वह सही नही हुआ तो मोनू व अमित कुमार ने सुन्दर लाल से अपने पैसे वापस मांगने लगे न देने पर इन लोगों ने दिनांक 31.08.17 को फोन करके सुन्दरलाल को डाबर पुलिया पर समय 06ः00 बजे शाम बुलाया सुन्दर लाल डाबर पुलिया पर समय से पहुचा और वहाॅ पर उसे अमित उर्फ लक्ष्मीकान्त मोनू उर्फ बबोल व राजेन्द्र प्रसाद मिले और उसे झाड फूक करने के बहाने अपनेसाथ मोटर साइकिल पर ले गये और रात में भइया के जगंल में उसकी हत्या कर दी। हत्यारों के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है। तीनों हत्यारों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्र0नि0 शिवसागर पाण्डेय मेजा, का0 रामधनी, का0 माेतीलाल, का0 अवधेश सोनकर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद इलाहाबाद ने उचित ईनाम देने की घोषणा की है।
शातिर बदमाश अवैध हथियारो सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे
सोनीपत। जिले के स्पैशल स्टाफ सोनीपत पुलिस ने शातिर बदमाश को अवैध हथियारों सहित को गिरफतार किया हैं। गिरफतार आरोपी सुनिल उर्फ मुण्डा पुत्र बलबीर निवासी मोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि स्पैशल स्टाफ सोनीपत प्रभारी उ0नि0 सत्यवान के निर्देशानुसार स0उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह कल सांय अपनी पुलिस पार्टी के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज मे मोहाना की सीमा में मौजूद था कि इन्हे एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान सुनिल उर्फ मुण्डा पुत्र बलबीर निवासी मोहाना के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से दो अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व एक जीन्दा कारतूस मिला। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना मोहाना में अभियोग दर्ज किया गया। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराधों की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि वर्ष 2008 में लडाई झगडे के मामले में, वर्ष 2012 में हत्या प्रयास के मामले में, वर्ष 2013 में हत्या के मामले में, वर्ष 2016 में अवैध हथियार के मामले में थाना मोहाना पुलिस द्वारा वर्ष 2016 में अवैध हथियार के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा व वर्ष 2017 में लडाई झगडे के मामले में थाना मोहाना पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
दिल्ली में पिटाई का बदला लेने के लिए की थी हत्या
दिल्ली। हजरत निजामुद्दीन थाना इलाके में पांच सितंबर को हुई जावेद नाम के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह पिटाई का बदला लेना बताया गया है। वारदात में शामिल तीसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि लोधी रोड स्थित अमीर खुसरो पार्क में जावेद का शव बरामद किया गया था। उसकी हत्या की गई थी। हत्यारों ने मोटे डंडे से पीट-पीटकर जावेद की जान ली थी। इस मामले में हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी हरचरण वर्मा के निर्देशन और इंस्पेक्टर सीएल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि चार सितंबर को जावेद और उसके भाई आबिद उर्फ जग्गा ने मिलकर कलीम उर्फ असलम की पिटाई की थी।
पुलिस ने इसी दिशा में मामले की जांच को आगे बढ़ाया और एक सूचना के आधार पर कलीम और इस्लाम उर्फ शानू को गंदा नाला, लाला लाजपतराय मार्ग के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने जावेद की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया। कलीम ने बताया कि चार सितंबर को दिन में आबिद और उसके भाई जावेद ने उससे मारपीट की और मोबाईल फोन तथा साढ़े तीन हजार रुपये छीन लिये। कलीम पिटाई का बदला लेना चाहता था। संयोग सेउसी रात जब वह पार्क मेंबैठकर अपने साथियों आबिद उर्फलंबू तथा इस्लाम उर्फ शाने के साथ शराब पी रहा था, जावेद ने पार्कमें प्रवेश किया। लंबू ने जावेद को देख लिया और कलीम को सूचित कर दिया। कलीम ने तुरंत जावेद को घेर लिया। आबिद पार्क के गेट के पास चला गया ताकि कोई और आदमी अंदर न आ सके और कलीम तथा इस्लाम ने एक मोटे डंडे से जावेद की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने आबिद उर्फ लंबूकी तलाश की जा रही है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
लो तेंदुआ आ गया---- बाहरी दिल्ली के जिंदपुर गांव में कुछ दिन पहले अचानक एक तेंदुआ दिखने से इलाके में हडकंप मच गया। जैसे ही लोगो को तेंदुए के...
-
दोस्तों हैडिंग पढकर आप यही सोच रहे होंगे कि क्या बेहूदा सवाल है, क्या कभी भय बिक सकता है और कैसो। लेकिन यह पूर्ण रूप से सच है। आज भार त के ...