नरेला थाना इलाके में चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों के ताले तोड़कर हजारों रूपये के माल और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात पुलिस कालोनी के सामने स्थित एक प्लाजा में हुई। एक अन्य मामले में अज्ञात बदमाश एक पत्रकार की कार का शीशा तोडकर लैपटॉप, कैमरा तथा टाटा फोटोन और कैसेट्स आदि उड़ा ले गए। वारदात दिन में करीब ग्यारह बजे अति व्यस्त नरेला टर्मिनल पर हुई।
जानकारी के मुताबिक पॉकेट-9, सेक्टर ए-5, नरेला उपनगर स्थित एक प्लाजा की तीन दुकानों पर रात में सेंधमारों ने धावा बोल दिया। दुकानों के शटर तोड़कर सेंधमार हजारों रूपये नकद तथा मोबाईल फोन और कंप्यूटर आदि उड़ा ले गए। सेंधमारी का पता गुरूवार सुबह चला जब किसी व्यक्ति ने दुकानदारों को उनकी दुकानों के शटर टूटे होने की सूचना दी। जिन दुकानों को सेंधमारों ने निशाना बनाया वे पुलिस कालोनी के सामने बनी हुई हैं।
एक अन्य वारदात नरेला बस टर्मिनल पर हुई। जिसमें अज्ञात चोर एक समाचार चैनल के रिपोर्टर राजेश खत्री की कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा लैपटॉप तथा कैमरा आदि निकाल ले गए। कार मालिक गाड़ी को अपने भाई की दुकान के सामने खड़ी करके एटीएम से पैसा निकलवाने के लिए गया। दस मिनट बाद जब खत्री वापस आया तो उसे वारदात की जानकारी मिली। मामलों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
11 अगस्त 2011
डीसीपी को मिठाई परोसना पड़ा महंगा, एसएचओ लाईन हाजिर
नरेला, नई दिल्ली।। दौरे पर आए डीसीपी की आवभगत करना नरेला थाना प्रभारी को महंगा पड़ गया। उसे तुरंत प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया गया। विभागीय कार्रवाई की अन्य वजहें जनता के प्रति थाना पुलिस का गैर जिम्मेदाराना रवैया और कार्य में अनियमितताएं बताई गई हैं। उपायुक्त ने थाना प्रभारी के निलंबन की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त भोलानाथ जायसवाल नरेला थाना के औचक निरीक्षण पर आए थे। उनके थाने में आने के जरा देर बाद ही स्थानीय पुलिस ने इलाके के एक मशहूर हलवाई की मिठाईयों आदि से उनकी सेवा करनी शुरू कर दी। आवभगत मामले में पुलिस की तत्परता देखकर उपायुक्त आग-बबूला हो गए और उन्होनें थाने का रिकॉर्ड चेक करना शुरू कर दिया। हत्या तथा लूट आदि के कई मामलों में प्रगति ना देख उन्होनें इलाके के घोषित अपराधियों के संबंधी में जानकारी मांगनी शुरू कर दी। इस मामले में भी थाना प्रभारी से जवाब देते ना बना। इस पर सख्त कदम उठाते हुए डीसीपी ने थाना प्रभारी सतीश दहिया को तुरंत प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया। उल्लेखनीय है कि गत माह डीसीपी के जनता दरबार के दौरान थाना पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज डीसीपी ने अपने मोबाईल फोन का नंबर लोगों को नोट करवाकर सीधे शिकायत करने को कह दिया था।
जानकारी के मुताबिक बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त भोलानाथ जायसवाल नरेला थाना के औचक निरीक्षण पर आए थे। उनके थाने में आने के जरा देर बाद ही स्थानीय पुलिस ने इलाके के एक मशहूर हलवाई की मिठाईयों आदि से उनकी सेवा करनी शुरू कर दी। आवभगत मामले में पुलिस की तत्परता देखकर उपायुक्त आग-बबूला हो गए और उन्होनें थाने का रिकॉर्ड चेक करना शुरू कर दिया। हत्या तथा लूट आदि के कई मामलों में प्रगति ना देख उन्होनें इलाके के घोषित अपराधियों के संबंधी में जानकारी मांगनी शुरू कर दी। इस मामले में भी थाना प्रभारी से जवाब देते ना बना। इस पर सख्त कदम उठाते हुए डीसीपी ने थाना प्रभारी सतीश दहिया को तुरंत प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया। उल्लेखनीय है कि गत माह डीसीपी के जनता दरबार के दौरान थाना पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज डीसीपी ने अपने मोबाईल फोन का नंबर लोगों को नोट करवाकर सीधे शिकायत करने को कह दिया था।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
लो तेंदुआ आ गया---- बाहरी दिल्ली के जिंदपुर गांव में कुछ दिन पहले अचानक एक तेंदुआ दिखने से इलाके में हडकंप मच गया। जैसे ही लोगो को तेंदुए के...
-
दोस्तों हैडिंग पढकर आप यही सोच रहे होंगे कि क्या बेहूदा सवाल है, क्या कभी भय बिक सकता है और कैसो। लेकिन यह पूर्ण रूप से सच है। आज भार त के ...