सोनीपत। जिले की थाना बरोदा पुलिस ने पानी का टंकर चोरी करने की घटना के आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी रणबीर उर्फ कालू पुत्र कृष्ण निवासी सिवाना माल जिला जीन्द का रहने वाला है।

अनुसंधान टीम में नियुक्त स0उ0नि0 जगबीर ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ आरोपी की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त उक्त आरोपी रणबीर उर्फ कालू पुत्र कृष्ण निवासी सिवाना माल को कल सांय गिरफतार कर लिया हैं। गिरफतार आरोपी के बताये अनुसार बेचे गये टैंकर के 3 हजार रूपये इसके रिहायशी मकान से बरामद कर लिये गये है। गिरफतार आरोपी को आज न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।