न्यूयॉर्क।। यहां पुलिस ने अपने ही महकमें के एक अधिकारी को बेहद संगीन इल्जाम में गिरफ्तार किया है। इस अधिकारी पुलिस आरोप है कि ये अपने एक साथी के साथ मिलकर 100 महिलाओं को पकाकर खाने की साजिश रच चुका था। हालांकि, उनके इस खतरनाक मंसूबों की जानकारी समय रहते हो गई। इस पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमेरिका की फेडरल अथॉरिटीज के अनुसार उन्हें इसकी जानकारी उसके कम्प्यूटर से मिली थी।गुरुवार को मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में पेश किए गए न्यूयॉर्क पुलिस में तैनात गिलबर्टो वल्ले को महिलाओं की किडनैपिंग कर उनके अंगों को ओवन में पकाकर खाने की प्लानिंग करने का आरोप लगाया गया है। गिलबर्टो पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक साथी के साथ मिलकर पहले महिलाओं को क्लोरोफार्म सुंघाकर बेहोश करने के बाद अपने 28 साल पुराने किचन में ले जाकर पकाने की योजना बनाई है। इसके लिए इस शख्स ने अपने किचन में एक बड़ा सा ओवन रखा हुआ था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिलबर्टो के साथी को नहीं पकड़ा जा सका है, क्योंकि उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।शुक्र की बात यह है कि अब तक दोनों किसी महिला को नुकसान नहीं पहुंचा पाए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिलबर्टो ने एफबीआई को उसके इस प्लान की जानकारी सितंबर में मिली थी। वह अपने होम कम्प्यूटर से इस प्लान पर कई माह तक ई-मेल्स व मैसेजेस के जरिए चर्चा की। इसके लिए उसने बाकायदा 100 महिलाओं का पूरा डाटाबेस तैयार कर रखा था, जिन्हें वह अपना शिकार बनाना चाहता था। इस डाटाबेस में उसके शिकारों के नाम, फोटोग्राफ्स और पर्सनल डीटेल लिखे गए थे। उन्होंने इनकी किडनैपिंग के लिए किसी और शख्स को पैसे देने की बात भी इस प्लानिंग में लिख रथी थी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
यू-ट्यूब पर रोमांच से भरी हॉरर वेब सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। यू ट्यूब पर मौजूद ब्लू फैक्टर्स नाम के चैनल पर इसके एपिसोड अगले कुछ दिन...
-
आशियाने को आबादी का इन्तजार एक ओर २७ साल से २५ हज़ार लोगों को आशियाने का इंतजार दूसरी ओर हजारों आशियानों को आबादी का इंतजार----रोहिणी आवासी...
-
लो तेंदुआ आ गया---- बाहरी दिल्ली के जिंदपुर गांव में कुछ दिन पहले अचानक एक तेंदुआ दिखने से इलाके में हडकंप मच गया। जैसे ही लोगो को तेंदुए के...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें