18 अप्रैल 2018

यू-ट्यूब पर लखनऊ के युवाओं का दिखेगा जलवा, हॉरर फिल्म का ट्रेलर रिलीज


यू-ट्यूब पर रोमांच से भरी हॉरर वेब सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। यू ट्यूब पर मौजूद ब्लू फैक्टर्स नाम के चैनल पर इसके एपिसोड अगले कुछ दिनों में अपलोड़ किये जाएंगे जिन्हें आप इस यू-ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस फिल्म में कलाकारों से लेकर डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर सभी युवा है। जिन्होंने कड़ी मेहनत और समझ के साथ इस वेब-सीरिज को तैयार किया है। साथ ही इसमें स्पेशल इफेक्ट पर बेहतरीन काम किया गया है।
यू ट्यूब के ब्लू फैक्टर्स नाम के इस चैनल पर आने वाली हॉरर वेब सीरीज का नाम "वो खौफनाक रात" ऱखा गया है। जिसका ट्रेलर यू ट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर के आते ही इसे अब तक सैकड़ों लोगों ने देखा और शेयर किया है। इस सीरीज के क्रिएटिव डायरेक्टर मनोज कुमार और स्क्रिप्ट राइटर मोहम्मद आसिफ का कहना है कि ये पांच दोस्तों पर आधारित कहानी है जोकि एक हवेली में पिकनिक के लिए जाते हैं, लेकिन उस हवेली में रहने वाली आत्मा उन्हें परेशान करना शुरु कर देती है। पिकनिक की पहली रात में ही रहस्यमयी साया अपना असर दिखाना शुरु कर देता है और पिकनिक पर आए युवाओं को परेशान करता है। कहानी जैसे जैसे आगे बढते कई रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन आपको देखने को मिलेंगे। इस वेब सीरिज के प्रोड्यूसर कहते  हैं कि एक बार जिसने भी इसका एपिसोड देख लिया पूरी सीरिज देखे बिना खुद को रोक नहीं  पायेगा। आपको बतां दे कि इस पूरी फिल्म को लखनऊ की ही एक हवेली में शूट किया गया है। खास बात ये है कि सीरिज आपके डर का अहसास तो करायेगी लेकिन इसे आप परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। क्योंकि जहां हॉरर फिल्मों में सेक्स का तड़का लगाया जाता है, वहीं इस सीरिज में इससे दूरी बनाई गई है। ऐसे में इस वेब सीरिज को देखना ना भूले, साथ ही ब्लू फैक्टर्स यू-ट्यूब चैनल को सबस्क्राइब जरूर करें।